
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो) करनाल 13 अप्रैल, सैक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में स्थित उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर शहर के दानवीरों ने सोमवार को 5 लाख 83 हजार रुपये की राशि करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दान की है और अब तक कुल 74 लाख 82 हजार 192 रुपये की राशि दान के रूप में प्राप्त हो चुकी है। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।उन्होंने बताया कि करनाल जिला के दानवीर आपदा की इस घड़ी में निरंतर सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी दानवीरों का धन्यवाद किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति कोरोना रिलीफ फंड के नाम से इस पहल में अपना योगदान देना चाहता है, उसे खाता नम्बर-4137000100112736, आईएफएससी कोड-पीयूएनबी 0413700, शाखा पंजाब नैशनल बैंक कुंजपुरा रोड़ करनाल के माध्यम से मदद करनी होगी।
सोमवार को 5 लाख 83 हजार रुपये की राशि का इन दानवीरों ने करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दिया दान।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव को सैन्चुअरी प्लाई वुडबोर्ड इंडिया लिमिटेड ने 5 लाख रूपये की राशि का चैक करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दिया। इसके अलावा वीना सलुजा ने 31 हजार रूपये की धनराशि का चैक करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दिया। इसके अतिरिक्त जंग देव ने 21 हजार रूपये की राशि का चैक दिया। नरेन्द्र कुमार मान ने 11 हजार रूपये का चैक करनाल कोरोना रिलीफ फंड में व 20 हजार रूपये की राशि का चैक हरियाणा विलेज मिनिस्ट्रीज़ ने करनाल कोरोना रिलीफ फंड में उपायुक्त करनाल को दिया।