
करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में शिव कॉलोनी गली नंबर 2 में देर शाम दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने घर की छत पर खेल रही 9 साल की छोटी बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया. हमलावर कत्ते ने बच्ची के चेहरे का एक हिस्सा नोच खाया है और वह अस्पताल में भर्ती है. यहां अब बच्ची का ऑपरेशन होगा.
दरअसल, जब बच्ची छत पर खेल रही थी, तभी पड़ोसियों के पाले पिटबुल डॉग बच्ची के घर की छत पर कूदा और माही पर हमला बोल दिया. पिटबुल ने बच्ची के मुंह को इस कदर दबोच कि मालकिन ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को पिटबुल से से छुड़वाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. घायल अवस्था में बच्ची को हॉस्पिटल में लाया गया, जहां पर बच्ची क इलाज चल रहा है और शनिवार को बच्ची का ऑपरेशन होगा.
शिव कॉलोनी गली-2 में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया बच्ची के पिता गांव में गए हुए हैं. जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि पिटबुल डॉग ने बच्ची को काट लिया है, वह आनन-फानन में बच्ची को हॉस्पिटल में ले गए. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कहा इस पिटबुल डॉग से आसपास में रहने वाले लोगों में भी काफी डर का माहौल बना हुआ है.पिटबुल डॉग के खुले में घूमने के बारे में कई बार इसके मालिक को अवगत कराया गया था, लेकिन डॉग के मालिक पर कोई भी असर नहीं पड़ा, जिसकी लापरवाही आज अंजाम देखने को मिला है.
बच्ची का इलाज कर रही निजी हॉस्पिटल की डॉक्टर ने बताया घायल अवस्था में बच्ची हॉस्पिटल में आई थी, बच्ची का एक साइड कामों का हिस्सा डॉग ने बुरी तरह से खाया हुआ था. बच्ची के मुंह और कान पर काफी बड़े जख्म है, अभी का बच्ची का इलाज कर दिया है. जख्म ज्यादा होने के कारण बच्ची के मुंह का ऑपरेशन होगा. फिलहा बच्ची की हालत ठीक है, लेकिन बच्ची को जख्म होने के कारण काफी दर्द जरूर हो रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के कर्मचारी भी पहुंचे वही उनका यही कहना है मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
खतरनाक है पिटबुल डॉग
पहले भी कई बार पिटबुल डॉग के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं. इसकी खबरें कई बार हम देख चुके हैं, लेकिन आज फिर एकबार लापरवाही के कारण एक छोटी बच्ची को पिटबुल डॉग ने बुरी तरह से घायल कर दिया. कहीं ना कहीं लापरवाही के कारण यह हादसा समानें आया है, पिटबुल डॉग मालिक की लापरवाही भी जरूर देखने को मिली है. आखिर की तरह खतरनाक डॉग को क्यों उसने खुले में अपनी छत पर छोड़ा हुआ था. फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि मालिक के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है.