
इंडिया ब्रेकिंग / करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो): श्री सुरेन्द्र सिह भौरिया, पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा लोगो की हिफाजत को ध्यान मे रखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। पहले लॉकडाउन में जिला वासियो की तरफ से प्रशासन को काफी मदद मिली है। जिस कारण करनाल में लोग इस महामारी से काफी हद तक सुरक्षित रहे हैं। इसके बावजूद लोगों को लॉकडाउन के दुसरे चरण में और अधिक सावधान रहने की जरूरत है, खुदाना खास्ता अगर किसी एक व्यक्ति की लापरवाही के कारण इस महामारी को बढ़ावा मिला है तो, हमारी पिछले दिनो में की गई महनत पर पानी फिर सकता है। इस लिए सभी से मेरी अपील है कि वह अपने घर से ना निकले, केवल घर में ही रहे। कुछ लोगो का ये सोचना है कि मेरे अकेले से थोडा ही महामारी फैलेगी मेरे को कौन देख रहा है। जैसा आप सभी को पता है कई देशों में केवल एक व्यक्ति के कारण वहा अब यह महामारी का रूप धारण कर चुका है और वहा पर काफी जान माल का नुकसान हुआ है। अतः लॉकडाउन के नियमो की पालना करें। जिला पुलिस द्वारा ड्रोन की मदद से पुरे शहर पर नजर रखे हुए है अगर कोई बाहर बिना उचित कारण के मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाऐगी।
पुलिस कप्तान करनाल ने बताया कि अब तक लॉकडाउन के नियमो की उलंघना करनो वालो पर कार्यवाही करते हुए 93 मुकदमे दर्ज कर 130 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है। इसके अलावा 2770 वाहन चालको के चालान किये गये जिसमें से 920 वाहनो को इम्पाउंड किया गया है। 1 करोड 81 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होने बताया कि चालान करना, इम्पाउण्ड करना या मुकदमा दर्ज करना हमारा मकसद नही है। जनता इस बात को समझे की नियमो को लागू कराना हमारा प्रथम कर्तव्य है और उन्हें लागू करवाने के लिए यह सब किया जा रहा है। अच्छा होगा अगर हर व्यक्ति इस बात को समझे और प्रशासन का साथ दें ताकि कार्यवाही की आवश्यकता ना रहें।
श्री भौरिया द्वारा यह भी बताया गया कि थानो में इम्पाउण्ड वाहनो की संख्या अधिक हो गई है थानो मे उनको पार्क करने की जगह भी नही है। आगे से इम्पाउंड वाहनों को हमने मंगल सैन ऑडिटोरियम करनाल में पार्क करने की योजना बनाई है वहा पर गार्ड लगाकर इम्पाउण्ड वाहनो को पार्क किया जाऐगा। लाकॅडाउन खत्म होने तक किसी के इम्पाउण्ड वाहन को छोडा नही जाऐगा। अंत सभी जिला करनाल वासियों से अपील करते हुए कहा कि हमे मजबूर ना करे प्रशासन का साथ दे। नियमो की अनदेखी करने वालों के खिलाफ और अधिक सख्ती से निपटा जाऐगा।