मेट्रो में सफर करने वाले यात्रिओं को DMRC का बड़ा तोहफा

बहादुरगढ़ : यात्रियों की सुविधा को आसान व सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन अब हाईटैक ई-रिक्शा का संचालन जल्द ही शुरू करने वाली है। मैट्रो ने यह सुविधा सभी यात्रियों को लास्ट माइल कनैक्टिविटी देने के लिए की है। हाईटैक ई-रिक्शा का प्रयोग एप बैस्ट कैब की तरह होगा। इन ई-रिक्शा को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जी.पी.एस. से भी जोड़ा जाएगा।

डी.एम.आर.सी. के अनुसार मैट्रो के स्टेशनों के बाहर लगातार बढ़ रहे ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा के अतिक्रमण को हटाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। मैट्रो स्टेशनों पर यह सुविधाएँ जल्दी ही शुरू हो जाएँगी. यह रिक्शा यात्रियों को शहर के उबड-खाबड़ रास्ते पर सुविधा प्रदान करने के लिए चलेंगे। मैट्रो स्टेशन से 3.4 किलोमीटर की दूरी तक इन रिक्शों का संचालन किया जाएगा।

Advertisement