कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों को नही होती दिक्कत, मिलती है ये सुविधाएँ

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों को ऐसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे उन्हें स्टेशन परिसर में आवागमन के लिए किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ रही. स्टेशन के मुख्य गेट पर ब्रेल लिपि में मैप लगाया गया है. इस मैप में स्टेशन परिसर में उपलब्ध सभी संसाधनों का उल्लेख है.

इसके अलावा दृष्टिहीन एवं दिव्यांग यात्रियों के ट्रेन पर चढ़ने और उतरने के लिए रैंप भी बनावाए गए हैं. प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित सभी रेलवे कार्यालय के सामने ब्रेल लिपि में संकेत बोर्ड भी लगाए गए हैं. इससे टिकट काउंटर से लेकर, प्लेटफार्म व अधिकारियों के हर कार्यालय की जानकारी दृष्टबाधित यात्रियों को आसानी से मिल जा रही है.

ये सुविधाएं हैं मौजूद

कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों की रेल यात्रा को आसान बनाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एवं अन्य सुविधाओं की पहचान करने के लिए संकेत बोर्ड लगाए गए हैं. मुख्य प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म, एफओबी और रेलिंग पर ब्रेल सामान्य चिन्ह, सीढ़ियों पर परावर्तक पट्टियां, स्टेशन के ब्रेल मानचित्र, पूछताछ काउंटर पर ब्रेल सूचना पुस्तिकाएं, सांकेतिक भाषा में स्टेशन के बारे में वीडियो देखने के लिए क्यूआर कोड, पोर्टेबल रैंप एवं दिव्यांग कोच में चढ़ने के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. नेविगेशन मैप को छूकर दृष्टिबाधित यात्री यह समझ सकेंगे कि संबंधित स्थान कहां है और उन्हें वहां तक कैसे पहुंचना है.

आसान हो रही राह

बता दें कि अब तक दृष्टिबाधित दिव्यांग यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की समेत अन्य जगहों तक पहुंचने के लिए मदद की जरूरत होती थी. कई बार सहयोग नहीं मिलने से उन्हें परेशानियों से भी जूझना पड़ता था. रेलवे की नई सुविधा ऐसे यात्रियों को बड़ी राहत दे रही है. स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे ब्रेल लिपि के सहारे दृष्टिबाधित यात्री अपनी राह आसान बना पा रहे हैं. इसके अलावा स्टेशन पर टिकट बुकिंग हॉल व लिफ्ट पर भी ब्रेल सूचना पट्ट लगाए गए हैं.

Advertisement