
वाराणसी. बेलपत्र, धतूरा और मदार के साथ भगवान भोले को भांग भी बेहद प्रिय है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) के अवसर पर उनके प्रिय शहर बनारस (Banaras) में उसी भांग से बने कपड़ों की खासी डिमांड है. शिव भक्त महाशिवरात्रि पर इन भांग के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. शहर के पांडेय घाट स्थित दूकान में भांग के फैब्रिक वाले कपड़े खूब खरीदे बेचे जा रहे है. सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि इन्हें ज्वेलरी और दूसरे समानों की भी बाजार में खासी डिमांड है.
दुकानदार सुनील उपाध्याय ने बताया कि इन कपड़ों को भांग के डंठल से बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि भांग के डंठल से मशीन के जरिए धागे को तैयार किया जाता है. फिर उससे सभी तरह के कपड़े बनाए जाते हैं. गौर करने की बात यह है कि इन कपड़ों को पहनने से किसी तरह का नशा नहीं होता. ये सिर्फ इसलिए पहने जाते हैं क्योंकि मान्यता है कि भोले बाबा को भांग बहुत प्रिय है. यदि इन कपड़ों के रेंज की बात करें तो कीमत 600 रुपये से शुरू होकर 7500 रुपये तक होती है.
उत्तराखंड से मिला कॉन्सेप्ट, ये हैं फायदे!
व्यवसायी सुनील उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड घूमने के दौरान उन्हें भांग के फैब्रिक के बारे में पता चला. तब वह फैक्ट्री पहुंचे और वहां से सारी जानकारी जुटाई. उसके बाद वह ये कपड़े खरीदकर काशी ले आए और यहां इसकी बिक्री शुरू की. भांग के फैब्रिक के बने इन कपड़ों को लेकर कई सारे दावे हैं. कहा जा रहा है भांग में कैंसर रोधी तत्व होते हैं. ऐसे में इन कपड़ों के इस्तेमाल से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के भी दावे हैं.