
नई दिल्ली| देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा दिल्ली की आजाद मार्केट इलाके में हुआ, जहां एक इमारत गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत गिरने की ये खबर दमकल विभाग को तकरीबन 8:30 बजे यह सूचना मिली, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि कुछ लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, लिहाजा मलबे को हटाने का काम और मौके पर ऑपरेशन जारी है.
दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी रविंदर सिंह ने बताया कि जानकारी के मुताबिक करीब 6-7 मजदूर फंसे हुए हैं. 5 घायलों को अस्पताल रेफर किया गया है. हम लाइव डिटेक्टर के जरिए भी पता लगा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. संकरी लाइन के कारण जेसीबी मौके पर नहीं पहुंच पा रही है.