
करनाल के बड़ा गांव व नेवल के बीच संदिग्ध हालत में एक नाबालिग युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला है। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या वह किसी सड़क हादसे का शिकार हुआ है।
मृतक की पहचान गांव बलड़ी निवासी समीर (16) के रूप में हुई है। वह करनाल बस स्टैंड के पास ऑफिस बॉय की नौकरी करता था। वह पिछले 3 साल से परिवार के साथ नेवल स्थित एफेड कॉलोनी में किराए पर रह रहा था।
वह रोजाना ऑटो से काम पर आता-जाता था। सोमवार देर रात तक को वह काम ने घर नहीं लौटा। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि समीर का शव बड़ा गांव और नेवल के पास पड़ा है। बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया।
मृतक के चाचा विजय ने बताया कि उसका भतीजा समीर कल काम पर गया था। ड्यूटी के बाद उसका फोन आया था कि वह आज घर नहीं आएगा। वह दोस्त के पास जा रहा है। देर रात परिजनों ने उसे कई बार फोन किए लेकिन उसने नहीं उठाए।
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद समीर की मौत के कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।