
दिल्ली: दिल्ली हिंसा में खुफिया विभाग के कर्मी की भी मौत हो गई है| बुधवार को चांदबाग में आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के कर्मी अंकित शर्मा का शव मिला है| उनकी पथराव में हत्या कर दी गई थी| इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया| आईबी का अफसर अंकित चांदबाग में ही रहता था| वह ड्यूटी से घर लौटा था| जब दंगा हुआ तो घर से बाहर निकलकर जानकारी जुटाने लगे|
शव चांद बाग पुलिया पर नाले से निकाला गया है| आरोप है कि मंगलवार शाम को जब वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे| तभी चांद बाग पुलिया पर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया| उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी| इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया| परिजन मंगलवार से ही उनकी तलाश में थे| अंकित के पिता रविंदर शर्मा भी आईबी में हेड कांस्टेबल हैं| उन्होंने एक आप नेता के समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है| उनका कहना है कि पिटाई करने के साथ-साथ अंकित को गोली भी मारी गई है| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है|
परिवार ने एक स्थानीय पार्षद पर हत्या का आरोप लगाया है, जो कि ऑफिसर के घर के पास ही रहता है| 25 साल के अंकित आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट की पोस्ट पर कार्यरत थे|