CM सिटी करनाल के बाद अब पानीपत तहसील में भी मिली गड़बड़ी, डीसी ने 5 कर्मी बदलेे

पानीपत | लघु सचिवालय में डीसी के नाक के नीचे तहसील में रजिस्ट्रियां का काम समय पर नही हो रहा था. शुक्रवार को डीसी सुमेधा कटारिया जांच के लिए पहली बार तहसील पहुंची। तहसील कार्यालय में अव्यवस्था देखकर DC ने नाराजगी जताई और 6 माह से अधिक समय से काम कर रहे सभी 5 कर्मचारियों को बदलने का आदेश दिया।

एक साल से ज्यादा समय से रीडर के पद पर काम कर रहे कार्यरत विक्रम और प्रदीप कुमार को बदलने के आदेश दिए। इसके साथ-साथ DC सुमेधा कटारिया ने  रजिस्ट्री क्लर्क रणबीर सिंह, सहायक रजिस्ट्री क्लर्क कृष्ण जुनेजा और कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश को भी बदलने के आदेश  दिए.

 

सुमेधा कटारिया ने दिसंबरके शुरुआती दिनों से लेकर अंतिम दिनों तक की गई सभी जमीन की रजिस्ट्रियों का पूरा विवरण भी तहसीलदार डॉ. कुलदीप मलिक से मांगा। डीसी ने ऑफिस कानूनगो, नायब तहसीलदार के कमरों  का भी निरीक्षण किया। सबसे पहले डीसी ने ई-दिशा केंद्र, जहां पर रजिस्ट्रियां की जाती हैं, वहां का मुआयना किया। उन्होंने रजिस्ट्री क्लर्क रणबीर सिंह से रजिस्ट्रियों की पूरी डिटेल जाननी चाही तो रणबीर सिंह ने कहा कि वे हर रजिस्ट्री की डिलवरी लेते समय इसका रजिस्टर मेंटेन करते हैं और हर रजिस्ट्री लेने वाले व्यक्ति से हस्ताक्षर भी करवाते हैं। डीसी ने यह सब दिखाने के आदेश दिए।

रजिस्टर देखने के बाद डीसी ने रणबीर सिंह से पूछा कि गुरुवार को कितनी रजिस्ट्री की गई हैं। पूछने पर जवाब दिया कि कुल 75 रजिस्ट्री अब तक पूरी की गई हैं और सभी डिलीवर कर दी गई हैं। रजिस्टर देखने पर उपायुक्त ने कहा कि कई रजिस्ट्रियों की डिलवरी हो चुकी है, लेकिन उनके हस्ताक्षर नहीं करवाए गए हैं। इस पर वह कुछ जवाब नहीं दे पाए.

Advertisement