
डीसी निशांत कुमार यादव ने शैल्टर होम का किया निरीक्षण, प्रवासी मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा, कहा किसी भी प्रवासी श्रमिक को नहीं रहने दिया जाएगा भूखा।
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 30 मार्च, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कम्बोपुरा के सामुदायिक केन्द्र और राधा स्वामी सत्संग भवन करनाल में बनाए गए शैल्टर होम का निरीक्षण किया और वहां रह रहे करीब 800 प्रवासी मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रवासी मजदूरो से भी बात की और पूछा कि यहां कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आप लोगों के साथ हैं। किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसी उद्देश्य से लॉकडाउन के चलते प्रदेश की सीमाओं को सील किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह आप लोगों के भी हित की बात है कि बड़ी संख्या में इकठ्ठे होकर न निकलें। ऐसे में सभी प्रवासी मजदूरों का शैल्टर होम में रूकना ही ठीक रहेगा। यहां चिकित्सा सुविधाओं के साथ खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है तथा बच्चों के रूकने और उनके लिए जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के रैन बसेरे को भी शैल्टर होम के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है तथा राधा स्वामी सत्संग भवन घरौंडा में भी प्रवासी मजदूरो के लिए शैल्टर होम बनाकर उन्हें सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा आवश्यकता पडऩे पर शहर की सभी धर्मशालाओं को शैल्टर होम के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने औद्योगिक यूनिटों के संचालकों से अपील की कि वे अपने श्रमिको को बाहर न निकलने दें और उनके रहने व खाने-पीने की पूरी व्यवस्था का प्रबंध करें।