कोरोना रिलीफ फंड में दानवीर आगे आकर कर रहे हैं सहयोग ।

करनाल कोरोना रिलीफ फंड में करीब 64 लाख रूपये की राशि हुई जमा, दानवीर आगे आकर कर रहे हैं सहयोग – उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 7 अप्रैल, सैक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में स्थित उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर शहर के दानवीरों ने मंगलवार को 12 लाख 11 हजार रूपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान की है और 1 लाख रुपये की राशि करनाल कोरोना रिलीफ फंड में प्राप्त हुई है। अब तक करनाल कोरोना रिलीफ फंड में कुल 64 लाख 3 हजार 255 रुपये की राशि दान के रूप में प्राप्त हो चुकी है। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि करनाल जिला के दानवीर आपदा की इस घड़ी में निरंतर सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी दानवीरों का धन्यवाद किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति कोरोना रिलीफ फंड के नाम से इस पहल में अपना योगदान देना चाहता है, उसे खाता नम्बर-4137000100112736, आईएफएससी कोड-पीयूएनबी 0413700, शाखा पंजाब नैशनल बैंक कुंजपुरा रोड़ करनाल के माध्यम से मदद करनी होगी।

बॉक्स: मंगलवार को 1 लाख रूपये की राशि का इस दानवीर ने करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दिया दान तथा 12 लाख 11 हजार रूपये हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में इन्होंने किया दान।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव को मैसर्ज  ओम प्रकाश ज्वैलर्स प्राईवेट लि० के संचालक सुरेश बंसल ने दान स्वरूप करनाल कोरोना रिलीफ फंड में 1 लाख रूपये की राशि का चेक सौंपा तथा 11 लाख रूपये की राशि का चेक करनाल कॉपरेटिव शुगर मिल की ओर से और डीएवी शिक्षण सोसायटी की ओर से 1 लाख 11 हजार रूपये का चेक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में उपायुक्त निशांत कुमार यादव को सौंपा गया।

Advertisement