
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) जेसीआई करनाल (इलीट) द्वारा इंटीग्रिटी डे समारोह का आयोजन डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 में किया गया । जिसके अंतर्गत ओथ सेरेमनी कार्यक्रम तथा स्कूल के बच्चो का ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया । जेसीआई करनाल (इलीट) के अध्यक्ष ब्रिजेश गुप्ता ने बताया कि समाज में अखंडता का सकारात्मक प्रभाव एवं एकजुटता का सन्देश देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमे वृक्षों का जीवन में महत्त्व, जल ही जीवन है, प्रदूषण एक समस्या आदि विभिन्न विषयो पर अपने विचारो को ड्राइंग के माध्यम से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में समाज के विकास एवं अखंडता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का प्रण लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जे सी IPP संजय गुप्ता ,प्रेजिडेंट बृजेश गुप्ता, सेक्रेटरी विकास बंसल, ट्रेजरर संदीप बंसल,डा कमल जैन, डा. तरुण गोइल, चेयरपर्सन दीप्ती गोयल, जेसीरिट उर्वशी गुप्ता, डॉ ममता बंसल, मंजू बंसल व् अन्य जेसीआई सदस्य तथा स्कूल का स्टाफ व अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।