
कोरोना महामारी के चलते करनाल में अब आस पास के गावं के साथ साथ अब शहरी इलाकों में भी ठीकरी पहरा लगना शुरू हो गया है| ऐसा ही कुछ करनाल के सेक्टर- 6 के वार्ड न० 8 की पार्षद मेघा भंडारी ने सेक्टर-6 से जुड़े 5 रास्तो में से 4 रास्तों को बंद करवा दिया है और प्रताप स्कूल के पास पड़ने वाले 1 रास्ते पर पुलिस का पहरा लग गया है जहाँ चेकिंग के बाद ही लोगों को आने जाने दिया जा रहा है|
पार्षद मेघा भंडारी ने लोगो से इस गंभीर बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए अपने घरों में ही रहने का आग्रह भी किया है| आपको बतादें की जिन चार रास्तो को बंद किया गया है उनमें शिव मंदिर वाला रास्ता, सेक्टर- 6 की 2 ग्रीन बेल्ट वाली रोड और मेरठ रोड से होने वाली एंट्री इन चार रास्तो को पूरी तरह सील कर दिया गया है|
यह तक की 250 परिवारों को पार्षद की तरफ से राशन भी वितरित किया गया और इलाके में वायरस से बचाव के लिए स्प्रे का भी छिडकाव करवाया गया है| किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर अपने मोबाइल न०- 9996731000 जारी करते हुए पार्षद मेघा भंडारी ने कहा है की कोई भी समस्या होने पर वार्ड के लोग उनसे संपर्क कर सकते है|