
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में कोरोना सेनानी चाहे वे पुलिस वाले हो चाहे वे डॉक्टर हो या अस्पताल का कोई भी स्टाफ हो सब मिल कर इस समय देश की सेवा में लगे हुए है| लेकिन इस समय ऐसे भी लोग है जिनका नाम ना लिया जाये तो बईमानी होगी जी हां हम बात कर रहे है हमारे शहर के उन सफाई करमचारियों की जो इस महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमारे शहरों को साफ़ सुथरा रखने के लिए रोज़ अपने परिवार को छोड़कर घरों से निकलते है|
ऐसे में करनाल सेक्टर–6 वार्ड न० 8 की पार्षद मेघा भंडारी ने इस बात को ज़हन में रखते हुए लगभग 28 सफाई कर्मचारियों को फूल देकर सम्मानित किया और और उनका दिल से धन्यवाद भी किया की वो लोग भी इस ख़तरनाक महामारी में कैसे देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी के विरुद्ध देश की सेवा में लगे है| बाद में पार्षद मेघा भंडारी ने सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क और सेनीटाइज़र भी दिए और उनकी होंसला अफजाही के लिए दो शब्द भी कहे|