कोरोना वायरस की मार, सब्जियों से सस्ता मुर्गा

रोहतक : नॉन वेज खाने वाले शौकीनों को अब इस बात का डर सता रहा है कि कहीं वे किसी गंभीर बीमारी या वायरस का शिकार न हो जाएं। कोरोना वायरस के कारण मुर्गों के दाम में भारी गिरावट आई है। हाल ही में डाक्टरों का भी यही कहना है कि चिकन से कोरोना वायरस का कोई सम्बंध नहीं है लेकिन वह इस बात का दावा भी नहीं कर रहे हैं कि मुर्गे-मुर्गियों को कोरोना वायरस नहीं हो सकता।

अशोक चौक पर सरदार शोरामा एवं एगरोल विक्रेता किनू ने बताया कि आमतौर पर होली का त्योहार आने से पहले मुर्गों के दाम में अचानक बढ़ौतरी हो जाती है, परन्तु कोरोना वायरस की वजह से इस समय इनके दाम काफी घट गए हैं। मीट मार्कीट में तो मुर्गा 40 से 50 रुपए किलो में मिलने लगा है, वो भी बाहर बोर्ड लगाकर बेचना पड़ रहा है। कोरोना वायरस की आहट से पहले की बात करे तो होली के त्योहार पर मीट मार्कीट में जिंदा मुर्गा 130 व साफ किया हुआ 150 रुपए तक मिलता था। लेकिन इस समय मुर्गों को काटकर 50 से 90 रुपए प्रति किलो दिया जा रहा है।

बाजार में आए नई हरी सब्जियों व फलों के दाम भी इस समय मिल रहे चिकन से अधिक हैं। हालांकि, विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि उबला हुआ ही नॉन वेज खाना सुरक्षित है। क्योंकि, उबलने के बाद वायरस के न होने की संभावना बिलकुल न के बराबर हो जाती है। कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। नोवेल कोरोना वायरस अकेले कोरोना वायरस नहीं है। यह कई वायरस का समूह है बाकी, अन्य वायरस की तरह यह भी जानवरों से फैलता है।

कोरोना की वजह से दाम में आई गिरावट

मासखोरों यूनियन के प्रधान संजय जैन ने बताया कि फ्रूट अंगूर 100 रुपए किलो, संतरा 70 रुपए किलो चल रहा है, वहीं सब्जियां घीया 40 रुपए प्रति किलो, ङ्क्षभडी 60 रुपए किलो बिक रही है। यह बात सच भी है कि करोना वायरस की वजह से चिकन का दाम घट गया है। हरी सब्जियों के दाम बढऩे लगे हैं। सोशल मीडिया सहित आसपास के क्षेत्र में मुर्गों में कोरोना वायरस होने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।

कोरोना की मार और इस बार मंगल को होली

सब्जी मंडी के साथ लगती मीट मार्कीट के हालात पर नजर डाले तो कोरोना वायरस के खौफ के कारण मुर्गे का ठप्प पड़ा व्यापार होली में भी मंदा ही रहेगा। क्योंकि, इस बार की होली मंगलवार को है और ऊपर से मुर्गा खाने से संक्रमण की आशंका लोगों के जेहन से निकल नहीं रही है। यही कारण है कि इस बार मुर्गे से महंगी बिक रही सब्जियां, फल और मिठाइयां ही इस होली में परोसी जाएंगी।

Advertisement