
नूह मेवात – कोरोना मामले में बार-बार अपील के बावजूद भी जो लोग जांच कराने के लिए आगे नहीं आए और देरी से जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए , साथ ही जिन गांवों के सरपंच , पंच व नंबरदार जैसे जिम्मेवार लोगों ने उनकी जानकारी शासन – प्रशासन को देने के बजाय छुपाया उन सब के खिलाफ अब खाकी ने सख्त रुख अपना लिया है। पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवों में कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा मात्रा में मिल रहे हैं । पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव बुबलहेड़ी , गंगवानी, डूंगेजा इत्यादि ग्राम पंचायतों के क्षेत्र के अंदर जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनके खिलाफ एवं सरपंचों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं ।
डूंगेजा – बुबलहेड़ी में 1-1 तथा गंगवानी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जाख गांव में दो कोरोना के केस सामने आए हैं। एसएचओ रतनलाल पिनगवां ने बताया कि न केवल कोरोना संदिग्ध लोगों ने सामने आने की हिम्मत की, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि इन गांवों के पंच , सरपंच , नंबरदार इत्यादि ने भी इन संदिग्ध मरीजों के बारे में प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे हालात में न केवल अपने परिवार और गांव के लिए खतरा बने हुए थे , बल्कि कोराना के संक्रमण को फैलाने का काम कर रहे थे इसीलिए इन लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए हैं ।
एसएचओ ने अभी भी लोगों से अपील की कि अगर कोई अभी भी छिपा हुआ है , तो सामने आकर अपनी जांच कराए । इसी में खुद , परिवार , गांव की तथा इलाके की भलाई है । कोरोना वायरस को छुपकर नहीं बल्कि सामने आकर हराया जा सकता है।