हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में नकल करने व करवाने वालो को किया निलंबित

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेंडरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नकल  करने के 401 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी में ध्यान न देने पर प्रदेशभर में 15 सुपरवाइजर को सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है| 4 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई तथा 2 प्रतिरूपण के केस दर्ज किए गए।

जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा बाहरी हस्तक्षेप एवं परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. सेहलंग पर आज हुई परीक्षा रद्द कर शेष परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र को रा.व.मा.वि. कनीना-3 (बी-3) में शिफ्ट कर दिया गया, परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. बाघोत पर हुई आज की परीक्षा को रद्द करते हुए शेष परीक्षाओं के लिए अरावली इंटरनैशलन व.मा.वि. महेन्द्रगढ़-24 में शिफ्ट किया गया तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. धनौंदा पर संचालित हुई आज की परीक्षा रद्द कर परीक्षा केन्द्र को 13 मार्च, 2020 की परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्र को शिक्षा भारती व.मा.वि. सिसोठ, महेन्द्रगढ़-25 में शिफ्ट कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. कनीना-2 (बी-1) पर बाहरी हस्तक्षेप एवं परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण आज हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के कुल 387 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा परीक्षा केन्द्र संत ज्ञानेश्वर व.मा.वि. पलवल-35 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक सीताराम, टी.जी.टी., रा.व.मा.वि. भागपुर, परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि आसोदा-1 पर नियुक्त पर्यवेक्षक अनीता, टी.जी.टी. एवं पर्यवेक्षक परमेश, परीक्षा केन्द्र एस.डी.व.मा.वि. झज्जर-11(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक सुनील कुमार, रा.व.मा.वि. झज्जर एवं पर्यवेक्षक सविता, एस.डी.व.मा.वि. झज्जर, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. रत्तेवाली-2(बी-2) पर नियुक्त पर्यवेक्षक अनु गुप्ता, टी.जी.टी., रा.व.मा.वि. खतौली, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. धनाना-2(बी-2) पर नियुक्त पर्यवेक्षक रणधीर सिंह, विज्ञान अध्यापक, रा.क.व.मा.वि. बीरण, परीक्षा केन्द्र श्रीलाल बहादुर शास्त्री व.मा.वि. बवानीखेड़ा-11(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक रामफल, पी.जी.टी., रा.क.उ.वि. जमालपुर तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. चिडिय़ा(चरखी दादरी) पर नियुक्त पर्यवेक्षक प्रवीन कुमारी, पी.जी.टी., रा.उ.वि. पालड़ी को ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।

Advertisement