करनाल के दानवीरों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अपना योगदान

करनाल : कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन पिछले कई दिनों से चल रहा है और ऐसे में पैदा हुए हालातो के चलते काम काज ठप पड़े है और गरीब के लिए तो बड़ी विपदा की बात बनी हुई है. इस मुश्किल घड़ी में बहुत से लोगो ने सामाजिक संस्थाओं और कोरोना रिलीफ फण्ड में अपना सहयोग देकर बेसहारा और गरीब लोगो की मदद करने का काम किया है.

ऐसा ही कुछ करनाल के रहने वाले ‘राजेश लाठर’ जो कि पेशे से एक किसान है जिन्होंने आज करनाल परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह ढुल के साथ अपने निजी कोष से 51 हज़ार और अंसल ट्रेडर्स, नावल्टी रोड के ‘अनिल कुमार गुप्ता ’ जिन्होंने 11 हज़ार का चेक करनाल के डीसी निशांत कुमार यादव को सौंपे तथा कहा कि वो ये राशी मुख्यमंत्री राहत कोष में देना चाहते है ताकि ये राशि इस मुश्किल घड़ी में गरीब लोगो के काम आ सके.

इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि करनाल के लोग समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं। हर प्रकार की आपदा के समय में यहां के नागरिकों का सहयोग प्रशासन को हमेशा मिलता रहा है और इस संकट की घड़ी में भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए प्रशासन उनका आभार प्रकट करता है। उन्होंने दानवीर किसान राजेश लाठर, अनिल कुमार गुप्ता को ये दानराशि दान करवाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने वाले  परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर जोगिन्द्र सिंह ढुल को भी बधाई दी

Advertisement