उपभोक्ताओं को मिलेगी प्री-पेड बिजली की सुविधा !

हरियाणा : स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम की ओर बढ़ रहे हरियाणा में अब बिजली उपभोक्ताओं को प्री-पेड बिजली सुविधा भी दी जाएगी। इसके जरिये उपभोक्ता जितनी चाहें उतना रिचार्ज करवाकर बिजली का उपयोग कर सकेंगे। रिचार्ज खत्म तो बिजली सप्लाई भी आटोमैटिक कट हो जाएगी। न बिल आने व भरने का झंझट रहेगा और न ही गलत बिलिंग की समस्या। उपभोक्ता अपना बिजली मीटर रिचार्ज भी अपने मोबाइल के जरिए कर सकेंगे।

विदेशों और देश के बड़े शहरों की तर्ज पर प्रदेश सरकार हरियाणवियों को ये सुविधा ‘ऑप्शनल’ देने जा रही है। इस योजना के तहत प्री-पेड बिजली के लिए एक खास साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। यह साफ्टवेयर अप्रैल माह तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से ये सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवानी शुरू कर दी जाएगी।

Related image

स्मार्ट मीटर में ही दी जाएगी प्री-पेड सुविधा :-

हरियाणा सरकार इन दिनों प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाए हुए हैं। अभी तक विभिन्न जिलों में 90 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। 31 मार्च 2021 तक सूबे में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का टारगेट है। अब अप्रैल में खास साफ्टवेयर तैयार होने के बाद बिजली निगम इन्हीं स्मार्ट मीटरों में प्री-पेड सुविधा को ऑप्शनल ढंग से जोड़ेगा।

यानी स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली उपभोक्ता के पास दो ऑप्शन होंगे। पहला वे चाहें तो उपभोक्ता बिजली मीटर रीडिंग के जरिए सामान्य तरीके से बिजली का उपभोग कर सकता है। दूसरा, उपभोक्ता प्री-पेड सिस्टम से बिजली खर्च कर सकता है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए बिजली उपभोक्ता खुद अपने ऑप्शन का चयन कर सकेगा।

Advertisement