
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) नीलोखेड़ी के विधायक एवं हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर ने कहा कि नीलोखेड़ी में लोगों की वर्षों पुरानी समस्या रेलवे अंडरपास व बस अड्डे का शीघ्र निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विधायक सोमवार को खंड विकास एवं पचायत अधिकारी के कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान उपस्थित हल्के के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भी मुख्यमंत्री मनोहर ने नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी और अब भी उनकी कोशिश है कि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस बार एक अच्छा जन हितैषी बजट पेश करेंगे जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा। जन सुनवाई के दौरान करीब 65 लोगों ने अपनी शिकायतें विधायक के सामने रखी। विधायक ने अधिकतर समस्याओं का निराकरण मौके पर अधिकारियों के सहयोग से किया और शेष समस्याएं जिनका हल मुख्यालय से होना है उन्हें शिकायतकर्ताओं को आश्वान दिलाया कि शीघ्र ही उनका समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर बीडीपीओ अशोक छिकारा, कार्यकारी अभियंता वीके गोयल, तरावड़ी के नगरपालिका सचिव बलबीर सिंह, भाजपा नेता प्रवीण डाबरथला, मास्टर रणसिंह, सरपंच दीपक बंसल व समाजसेवी मयंक जोगी भी उपस्थित रहे।