
इंडिया ब्रेकिंग / करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो): पटियाला पुलिस पर जिन सिख निहंगों ने पुलिस कर्मचारियों पर हमला किया था उनकी गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस को कमांडो ऑपरेशन चलाना पड़ा। पंजाब पुलिस के कमांडों ऑपरेशन के बाद 11 निहंगों को उनके डेरे से गिरफ्तार किया ।
सब से ज्यादा हैरान करने वाली बात है उनसे बरामद हथियार, नशीले पदार्थ और कैश- “डेरे से एक एयर पिस्टल, एक देसी पिस्टल, एक पिस्तौल, सात जिंदा व पांच चले हुए कारतूस, एक 9 एमएम का की पिस्तौल व तीन कारतूस, 10 तलवारें, दो पेट्रोल बम, चार गंडासी, दो लोहे की राड, एक तीर कमान, आठ भाले, माचिस की दस डिब्बियां, दो पेट्रोल बम, भुक्की-भांग की करीब सात बोरियां, केमिकलनुमा तरल पदार्थ की 38 बोतलें, 10 घोड़े-घोड़ियां, आठ गैस सिलेंडर और 39 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है।”
धर्म की आड़ में छुपे इन अपराधियों को बेनकाब करना जरूरी है । मैं सिख धर्म का दिल से आदर करता हूं, पर धर्म के नाम पर अपराध करना कोई नही सिखाता। वहीं कई सिख संगठनों ने भी पंजाब पुलिस पर इस हमले की कड़ी निंदा की है जिसके बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है।