
ग्राम सभा व मोहल्ला समिति आपसी मतभेद भुलाकर संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की करेगें मदद , किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा:- सांसद संजय भाटिया
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 2 अप्रैल, कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन के चलते सांसद संजय भाटिया ने कहा कि गांवों में ग्राम समिति तथा शहरों में मोहल्ला समितियों के गठन की करनाल से पहल किए जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूवार को एक विडियों कैनफ्रेसिंग के दौरान सहराना की है। इसके लिए करनाल संगठन से जुडे सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं व मोहल्ला समितियों में सभी पार्टियों व समुदाय के लोग शामिल हैं, जो आपसी मतभेद भुलाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करेगें ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए।सांसद गुरूवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ, बीजेपी कोविड -19 संघर्ष सेनानी टोली के साथ एक तालमेल मीटिंग में बोल रहे थे। इस बैठक में घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इन्द्री के विधायक राम कुमार कश्यप, भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, भाजपा जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द, मेयर रेनू बाला गुप्ता, नीलोखेडी के पूर्व विधायक भागवान दास कबीरपंथी, असंध के पूर्व विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला तथा प्रशासनिक अधिकारियों में उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भोरिया तथा सभी नोडल अधिकारी शरीक हुए।
बैठक में सांसद भाटिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात इंतजामों में जुटा है। संकट की इस घड़ी में भाजपा भी लोगों की मदद के लिए प्रशासन के साथ खडी है। दोनों मिलकर लॉकडाउन में जनता की हिफाजत और उनकी जरूरतों खासकर गरीब व जरूरतमंदों का हर तरह से ख्याल रख रही है। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से भाजपा की संघर्ष सेनानी टोली टीम से आग्रह है कि वह प्रशासन और इसके नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करें। कमियों पर ध्यान ना देकर अच्छा सुझाव हो तो प्रशासन को दें ताकि और बेहतर ढग़ से काम चलता रहे।
बैठक में घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि उनके क्षेत्र में सभी ग्राम सभा समितियों का गठन कर दिया गया है और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। विधायक ने सुझाव दिया कि ग्राम सभा समितियों के साथ अधिकारियों से भी सहयोग लिया जाए और जो लोग लॉकडाउन में सहयोग नही कर रहे है उनकों भी जागरूक किया जाए। इस पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में करीब 40 ऐसी टीमों का गठन किया गया है जो डीपो होल्डर की ओर से राशन वितरण पर कड़ी नजर रखे हुए है ताकि बीपीएल व अन्य कार्ड धारकों को सरकार की घोषणा अनुसार पूरा राशन मिलता रहे।
इसी प्रकार इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि उनके क्षेत्र में ग्राम समितियों का गठन करके उनको जिम्मेदारी सौप दी है, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ गरीब व जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर के अनुयायियों ने डेरा हलवाना के गरीब लोगों की हर सम्भव सहायता करने की जिम्मेदारी उठाई है, इस कार्य में प्रशासन व अन्य समाज संगठन भी बढ़चढक़र सहयोग कर रहे है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने बताया कि उनके पास प्रवासी मजूदरों व किसानों से सम्बन्धित जिम्मेदारी है। जिस पर वे सजगता के साथ कार्य कर रहे है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि गन्ना किसानों को कोई दिक्कत आती है तो उसका समाधान करें।
जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द ने बैठक में बताया कि सांसद संजय भाटिया के परामर्श पर प्रदेश में सबसे पहले गांव व शहरों में समितियों का गठन करनाल से हुआ है,यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि करनाल क्षेत्र मुख्यमंत्री का निवार्चन क्षेत्र है, यहां के लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा होना स्वाभाविक है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सभी पदाधिकारी व वर्कर प्रशासन के साथ तालमेल कर लॉकडाउन में जनता की सेवा करें।बैठक में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने बताया कि करीब 20 हजार राशन के पैकेट जरूरतमंदों में वितरित किए जा चुके है तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में भी करनाल से 20 लाख रुपये की सहायता राशि जमा करवाई जा चुकी है। इस पर सांसद ने कहा कि आपदा के समय में राहत कोष में धन राशि देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।मेयर रेनू बाला गुप्ता ने आश्वस्त किया कि सभी वार्डों में पार्षदों के सहयोग से मोहल्ला समितियों का गठन किया जा चुका है और उनकों उनकी जिम्मेदारी दे दी गई है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भाजपा कार्यकर्ताओं की संघर्ष सेनानी टीम की ओर से कोई भी सुझाव आए तो उस पर तत्परता से अमल करें। उन्होंने संघर्ष सेनानी टीम के सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रशासन की ओर से जो हिदायत जारी की गई हैं, इस बारे में लोगों को जागरूक करें और जारी हैल्प लाईन नम्बरों के माध्यम से सेवाओं का लाभ भी हर जरूरतमंद को मिले, यह भी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से करनाल आने वाले सभी लोगों पर प्रशासन कड़ी नजर बनाए हुए है, यदि आप लोगों के संज्ञान में भी ऐसा कोई व्यक्ति आए तो उसकी सूचना तुरन्त जिला प्रशासन को दें।
उन्होंने बताया कि कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जबकि सैनिक स्कूल कुंजपुरा को क्वारेंटाईन स्थल बनाया गया है, जिसमें इस समय 15 लोग क्वारेंटाईन है। इसके अतिरिक्त प्रवासी मजदूरों के लिए राधा-स्वामी सतत्संग ब्यास के सेंटरों में शेल्टर होम बनाए गए हैं। इनमें 745 लोगों को आश्रय के साथ उनके खाने-पीने का बेहतर प्रबंध किया गया है। बैठक में भाजपा नेता अशोक सुखीजा, जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा, राजबीर शर्मा, किसान सेल के जिला अध्यक्ष सतीश राणा, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, भाजपा संगठन से जुडे अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।