
सफाई कर्मचारियों पर मेयर ने बरसाए फूल
सम्मान से अभिभूत कर्मचारी बोले, जिंदगी में पहली बार मिला ऐसा सम्मान
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 7 अप्रैल, कोरोना के चलते पूरी दुनिया में टेंशन का माहौल है। लगातार बढ़ते मौत और संक्रमित मरीजों के आकड़े हर किसी को चिंता में डाल रहे हैं, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी डॉक्टर, पुलिसवाले और सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर इस खतरनाक वायरस को हराने की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना लाजिमी हो जाता है। नगर निगम की मेयर रेणुबाला गुप्ता ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहरलाल के प्रतिनिधि संजय बठला, नगर निगम के उपायुक्त धीरज कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी गर्मजोशी से सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसाए।रेणुबाला गुप्ता ने कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन में एक तरफ जहां हर कोई अपने घरों में है वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर, पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारी आमजन की सुरक्षा के लिए कोरोना के खिलाफ युद्ध में सैनिक बनकर डटे हुए हैं। शहर में पहली बार सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है। इस तरह के सम्मान से कर्मचारी अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे सम्मान मिलेगा उन्होंने सोचा भी नहीं था, जिंदगी में पहली बार ऐसा सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि मेयर द्वारा उनका जो सम्मान किया गया है, उससे समाज के प्रति सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी ओर बढ़ गई है।
मेयर ने कहा कि सफाई कर्मचारी अपने काम में पूरी शिद्दत से डटे हुए हैं। इनकी बदौलत ही आज हम लोग घरों में सुरक्षित हैं क्योंकि यह लोग अपनी जान, सेहत की परवाह किए बगैर हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं। यही वजह है कि इन सच्चे सैनिकों का पुष्पवर्षा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी को घरों में रहने तथा अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने तथा सफाई रखने की अपील की।
मेयर रेणुबाला गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में उनकी पुरजोर कोशिश है कि समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे जरूरतमंद को भी हर योजना का लाभ व सहूलियत मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश इस महामारी के खिलाफ डटकर खड़ा है। भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता समाजसेवा में लगा हुआ है।मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि सफाईकर्मियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया है। इससे सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा तथा वे ओर अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।
सामान बांटा
इस दौरान सफाईकर्मियों को सेफ्टी किट भी बांटी गई। मेयर रेणुबाला गुप्ता ने कहा कि वे सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध हैं। उन्हें हर जरूरत का सामान प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा कर लोग कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपनी सम्मान भावना दिखा रहे हैं।