
पानीपत. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी के बीच गोली मारकर हत्या करने वाले तीन शूटरों में से एक शूटर अरुण मौर्य (18) का कनेक्शन हरियाणा के पानीपत जिले से भी निकला है. शूटर अरुण मौर्य का जन्म पानीपत के विकास नगर में हुआ था. अरुण मौर्य यहां अपने दादा ओर चाचा के परिवार के साथ रहता था. शूटर अरुण मौर्य के चाचा ने कहा और यह एक सप्ताह पहले की यहां से परिवार को बिना बताए गया था.
उस समय वो भी अपने गांव गया हुआ था. उन्हें कहीं से सुनने में आया था कि दिल्ली शादी में गया है. अरुण भी पानीपत की एक निजी कंपनी में काम करता था. अरुण के पिता दीपक खेती बाड़ी ओर रेहड़ी लगाकर टिक्की गोलगप्पे बेचने का काम करता है. माता शीला देवी और छोटा भाई अनिकेत है, जिसकी उम्र करीब 12साल वह पढ़ाई करता है.
शूटर अरुण मौर्य के चाचा सुनील ने बताया कि वह अपने पिता परिवार के साथ पानीपत के विकास नगर में रहता है. अरुण मौर्य का जन्म पानीपत के विकास नगर में ही हुआ था. बचपन से यही यहां रहता है और बीच-बीच मे गांव में भी जाता रहता था. उसने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. पानीपत की ही निजी कंपनी में काम करता था.
पानीपत में भी केस हुआ था
पिछले सप्ताह वह अपने गांव में गए हुए थे. पीछे से अरुण मौर्य परिवार के सदस्यों को बिना बताए कहीं चला गया और उसके बाद उनका उससे कोई संपर्क नहीं हुआ. फिर उन्हें पता चला कि वह दिल्ली किसी दोस्त की शादी में गया हुआ है. उन्होंने अरुण से संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद मिला. फिर परिवार के किसी सदस्य से उसका संपर्क नही हुआ. इस हत्याकांड के बाद पानीपत पुलिस भी पूछताछ करने के लिए उनके घर पर आई थी.
परिवार को भी मीडिया के माध्यम से ही पूरे मामले की जानकारी मिली है. अरुण मौर्य को पानीपत पुलिस ने भी एक बार अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था, जिस दौरान वह जेल में रहा. सूत्रों की मानें तो अरुण का जेल से आने के बाद व्यवहार भी बदला हुआ था. अवैध हथियार के साथ-साथ उस पर लड़ाई झगड़े का भी केस था