10 साल के बच्चे ने किया ऐसा काम, प्रधानमंत्री बोले आपकी भूमिका याद रहेगी

नई दिल्ली: कोरोनावायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घरेलू संसाधन अपनाने की अपील का लोगों का काफी असर हो रहा है| पीएम मोदी की अपील का एक 10 साल के लड़के पर ऐसा असर हुआ कि उसने खुद घर में अपने लिया मास्क बनाया| उसने सिलाई मशीन की जरिये यह मास्क तैयार किया है| इस बच्चे के एक परिचित ने उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है| पीएम मोदी ने बच्चे के इस प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग में आपकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा|

Image

दरअसल, हेमंत गुप्ता नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर अपने (भांजा-भतीजा) की कुछ तस्वीरें साझा की हैं| उन्होंने लिखा, “मोदी जी ने घर में बने मास्क पहनने का सुझाव दिया था| मेरा 10 साल का Nephew इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ और उसने घर में खुद अपने लिया मास्क बनाया| उसने सीखा की कैसे सिलाई मशीन का इस्तेमाल किया जाता है| वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बच्चे के प्रयास की सराहना करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- “कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में बच्चे द्वारा अदा की गई भूमिका को हमेशा याद रखेंगे|

Image

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देश को संबोधित करने के कुछ मिनट बाद अपने ट्विटर पेज पर लगी प्रोफाइल फोटो (Profile Picture) को बदल दिया था| नई तस्वीर में पीएम मोदी ने अपने चेहरे को एक गमछे जैसी चीज से कवर किया हुआ था| इसका उद्देश्य कोरोनावायरस संकट के बीच सुरक्षित रहने के लिए घरेलू समाधानों या उत्पादों के जरिये अपने चेहरे को कवर करने के बारे में लोगों को जागरूक करना है|

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर बात की थी और काशी का हाल-चाल पूछा| इस दौरान, पीएम मोदी ने उन्हें फैशनेबल मास्क की जगह गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी| उन्होंने कहा कि मास्क डॉक्टरों तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक है| उत्तर प्रदेश में तो लोग अपने सिर पर गमछा बांधते हैं या तौलिया रखते हैं| पीएम मोदी ने कहा कि वह उसी से मुंह ढंकने की आदत डालने के बारे में सबको सलाह दें|

Advertisement