
इंडिया ब्रेकिंग / करनाल रिपोर्टर (ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के समय में सभी धर्म गुरूओं व संत-महात्माओं से अपील की कि हमारे समाज में संतो व धर्म गुरूओं का विशेष प्रभाव है और आपके मुख से निकले आर्शीवचन, अनुयायियों व आमजन के लिए मार्गदर्शन का काम करते हैं। इस महामारी से प्रदेश का बचाव हो और जनता में लॉकडाउन के पालन से सम्बंधित धर्म गुरूओं की अपील हो, यह प्रदेश के हित में होगा। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा तथा सौहाद्र्धपूर्ण माहौल बनाए रखें, लॉकडाउन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 की एडवाजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाने में अपना भरपूर सहयोग दें ताकि प्रदेश से कोरोना को समूल नष्ट किया जा सके। इसके अलाव कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के प्रति साहनुभूति रखने तथा उन्हें स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए भी जागरूक करने का आह्वान किया तथा संक्रमित व्यक्ति 14 दिन तक कोरनटाइन में रहे और प्रशासन का सहयोग करें तथा हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भारतीय स्टेट बैंक के खाता नम्बर- 39234755902, आई.एफ.एस.सी. कोड- एसबीआईएन 0001509, एसबीआई सैक्टर-10 पंचकुला में दान करने के लिए भी लोगों को प्रेरित करें।
मुख्यमंत्री बुधवार को चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के प्रत्येक जिला से सम्बन्धित धर्म गुरूओं व संत-महात्माओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिए जा रहे सहयोग के लिए सभी धर्म गुरूओं व संस्थाओं का धन्यवाद किया और कहा कि आगामी दिनो में विभिन्न धर्मों से सम्बंधित उत्सव आ रहे हैं, जिनमें बैसाखी, शब-ए-बारात, गुड फ्राई-डे, डॉ. भीमराव अम्बेड़कर जयंती इत्यादि शामिल हैं, ऐसे कार्यक्रमो में भीड़ न इकठ्ठी होने दें। इस अवसर पर करनाल मंडल आयुक्त विनीत गर्ग व उपायुक्त निशांत कुमार यादव उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जिलों में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी के चलते किसी भी धर्म, जाति के व्यक्ति के साथ-साथ अमानवीय व्यवाहर की शिकायत नही मिलनी चाहिए। संकट की इस घडी में सभी ने एक जुट होकर कोरोना को हराने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना ही एक सफल उपाय है, इसके लिए सभी धर्म गुरू व संत-महात्मा अपने-अपने अनुयायों को लॉकडाउन के दौरान एक स्थान पर इक्कठे ना होने दें। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्ररित करें। लॉकडाउन का उल्लघन करना जहां कानूनी अपराध है वहीं पर मानवता के साथ भी नाइंसाफी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती से लॉकडाउन की अनुपालना की जा रही है, इस दौरान कुछ परेशानी भी उठानी पड सकती है लेकिन महामारी से निपटने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी सुरक्षित जोन में है लेकिन पिछले दिनों तब्लीगी मरकज दिल्ली से आए कुछ लोगों की वजह से कोरोना वायरस से सम्बन्धित पोजिटिव केस आने शुरू हुए है। ऐसे में हमें सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी धर्म व जाति के लोगों को नाजायज तंग नहीं किया जाएगा और उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
वीडियो कोंफ्रेसिंग में निर्मल कुटिया के प्रतिनिधि सरदार परविन्द्र सिंह ने कोरोना वायरस महामारी से लडऩे के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमो की सराहना की और कहा कि पूरा प्रशासन दिन-रात लोगों की सेवा में लगा हुआ है। धार्मिक व सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़ कर गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जो भी जो सहयोग मांगा जाएगा, उसे सम्भव पूरा किया जाएगा और जल्द ही हरियाणा प्रदेश सहित पूरे देश को इस बीमारी से निजात मिलेगी। इसी प्रकार अर्जुन गेट स्थित शिवपुरी के प्रतिनिधि मोहन लाल सुखीजा ने भी सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया और बताया कि अब तक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 11 लाख रूपये की राशि दान तथा 2 लाख मास्क नि.शुल्क वितरित किए हैं। मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया कि करनाल शहर कि छोटी-छोटी बस्तियों व तंग गलियों में निवास करने वाले लोगों में भी लॉकडाउन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मण्डल आयुक्त विनीत गर्ग और उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आए सभी धर्म गुरूओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके मुख से निकली बात दूर तक जाती है। आशा है कि सभी धर्म गुरू मुख्यमंत्री द्वारा किए गए निवेदन को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी धर्म गुरूओं से उनके सुझाव भी लिए और यह भी बताया कि जिला प्रशासन आमजन के सहयोग के लिए निरंतर प्रयासरत है। मॉडल टाऊन स्थित श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल में अन्न संग्रह केन्द्र बनाया गया है, जहां से अब तक लगभग 3 हजार जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है और आने वाले कुछ दिनो में इतने ही परिवारों को राशन वितरित किया जाएगा। उपायुक्त ने यह भी बताया कि शहर की छोटी-छोटी कॉलोनियों व तंग गलियों में रहने वाले लोगों के बीच जाकर लॉकडाउन की अनुपालना सुनिश्चित की जाएं और उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जाए, इसके लिए पुलिस को हिदायत जारी की गई है। किसी को भी लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न धर्मों के धर्म गुरू, संत व अध्यात्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।