साउथ कोरिया में छाया करनाल का छोरा, 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल किया अपने नाम, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

हरियाणा के करनाल के छोरे ने साउथ कोरिया में हुई एशियन पिस्टल एयर गन शूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। रविवार की सुबह करनाल पहुंचे युवा खिलाड़ी सम्राट राणा का परिजनों और शहर वासियों ने फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। सम्राट पिछले माह भी कायरो इजिप्ट में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड जीते थे और ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

तीन इवेंट में लिया था हिस्सा

करनाल के नरसी गांव में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय शूटर सम्राट ने बताया कि साउथ कोरिया में शूटिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें उसने भाग लिया। जिनमें से 10 मीटर रेंज पिस्टल शूटिंग में उसके तीन इवेंट हुए थे, जिसमें इंडिविजुअल और टीम मिक्स के साथ थे। जिसमें उसने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता।

11 से 19 नवंबर तक चली प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता साउथ कोरिया में 11 नवंबर से 19 नवंबर तक चली थी। उन्होंने बताया कि बीते माह कायरो इजिप्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप हुई थी, उसमें भी उसने दो गोल्ड मेडल शूटिंग प्रतियोगिता में जीते थे। उसने ने बताया कि वह 2018 से शूटिंग का अभ्यास करता आ रहा है। उसे अपने पिता से शूटिंग की प्रेरणा मिली थी और उनके पिता भी शूटिंग में जाना चाहते थे, लेकिन किन्हीं कारणों से वे जा नहीं पाए और ना ही उन्हें सही मार्गदर्शन मिल पाया।

1 दिसंबर को भोपाल में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता

जिस कारण उन्हें अपना खेल छोड़ना पड़ा , लेकिन उसके साथ ऐसा ना हो इसलिए घर वालों ने शुरू से ही उसकी तैयारी करवा कर रखी और उसी का परिणाम है कि वह गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन कर रहा है। सम्राट ने बताया कि आने वाली 1 दिसंबर को भोपाल के अंदर राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता होनी है। जिसमें वह भाग लेगा। सम्राट ने बताया कि वह 4 साल से शूटिंग की प्रैक्टिस करता आ रहा हैं और उसका सपना है कि वह ओलिंपिक गेम में देश के लिए गोल्ड जीते और देश का नाम रोशन करें।

Advertisement