
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा अब 12 और 13 नवंबर की बजाए अब तीन और चार दिसंबर का हाेगी। नौ जिलों में 12 नवंबर को चुनाव की घोषणा के बाद अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटेट की तिथियों में बदलाव किया है। तिथियों में बदलाव की सरकार से स्वीकृति मिल गई है। बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते एचटेट परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। अन्य काेई बदलाव नहीं किया गया है।
तीन व चार दिसंबर को होंगी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियों में जुटा है। आवेदन प्रक्रियां पूरी हो चुकी है। करीब तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। चुनाव आयोग ने पिछले दिनों दूसरे चरण के पंचायत चुनावों की घोषणा की थी। जिसके तहत नौ जिलों में 12 नवंबर को चुनाव होंगे। 12 नवंबर को प्रदेश के 9 जिलों अंबाला, दादरी, गुडग़ांव, करनाल, कुरूक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत में पंच व सरपंच पदों के लिए चुनाव होने है।
12 नवंबर को चुनाव होने से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा की योजना में खलल पड़ गया है। मामला सरकार के पास पहुंचा। पहले 12 व 13 नवंबर की बजाए 13 व 14 नवंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षाएं कराने पर विचार किया गया मगर बात नहीं बनी। चुनावी प्रक्रियां के चलते नवंबर में परीक्षाएं कराना ही संभव नहीं बन पाया। ऐसे में अब सरकार से बातचीत के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने तीन व चार दिसंबर की तिथि तय की है। तीन दिसंबर को लेवल एक पीजीटी की परीक्षा होगी और चार दिसंबर को लेवल-1 पीआरटी तथा लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय शेड्यूल के अनुसार होगी।
इस बार 3.05 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए तीन लाख पांच हजार 717 आवेदन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को मिले है। जिनमें लेवल-1 पीआरटी के लिए 60794, लेवल-2 टीजीटी के लिए एक लाख 49 हजार 630 व लेवल-3 पीजीटी के लिए 95 हजार 493 परीक्षार्थियों के आवेदन आए है।
चेयरमैन के अनुसार
पंचायत चुनाव के कारण एचटेट परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब ये परीक्षाएं तीन व चार दिसंबर को होंगी। सरकार से इन तिथियों की स्वीकृति मिल गई है। अन्य कोई बदलाव अभी नहीं किया गया है। एचटेट परीक्षार्थियों से अपील है कि वे अपनी तैयारी करें और बोर्ड की वेबसाइट पर समय-समय पर आने वाले निर्देशों को पढ़ पालन करें।