नई दिल्ली. दिल्ली से चंडीगढ़ तक रोड से सफर करने में आमतौर पर 4 घंटे का समय लगता है. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि ये दूरी आप महज 2 घंटे में तय कर सकते हैं तो आपको एक बार तो इस बात पर भरोसा ही नहीं होगा, जबकि यह सच है. दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ तक का सफर अब महज 2 घंटे में तय कर सकते हैं.
आपको बता दें कि सफ़र में लगने वाले समय को कम करने के लिए एक स्पेशल रूट तैयार किया गया है. इस रूट के माध्यम से आप 5 एक्सप्रेस वे से गुजरते हुए दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचेंगे. हालांकि इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी में सिर्फ़ 20 किलोमीटर की ही कमी आएगी. आइए जानते हैं इस रूट के बारे में.
इस रूट से पहुंचेंगे जल्दी
NHAI के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट से निकलकर आपको द्वारका एक्सप्रेस वे से होते हुए शहरी विस्तार रोड से बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेस वे तक पहुंचना होगा. इस दौरान आपको 40 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. इसके बाद लगभग 10 किलोमीटर तक केएमपी एक्सप्रेस वे पर चलने के बाद आपको दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे पर जाना होगा. यहां आपको करीब 80 किलोमीटर तक चलने के बाद ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेस वे से अंबाला से चंडीगढ़ की ओर जाना होगा.
दिल्ली से अमृतसर और कटरा की दूरी भी होगी कम
इस रूट के जरिए सिर्फ दिल्ली और चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि दिल्ली से अमृतसर और कटरा जैसे शहरों की दूरी भी कम हो जाएगी. NHAI अधिकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से निकलते ही यात्रियों को साइन बोर्ड के जरिए इस रूट की जानकारी दी जाएगी. इससे दिल्ली और अमृतसर के बीच यात्रा का समय घटकर 4 घंटे हो जाएगा. वहीं दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी भी पहले 14 घंटे के कम होकर महज 6 घंटे हो जाएगी.
यात्रा का समय घटने के साथ भीड़भाड़ में आएगी कमी
इस एक्सप्रेस वे के जरिए सफ़र में लगने वाला समय तो कम होगा ही साथ में बड़े शहरों को जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या और भीड़भाड़ में कमी आएगी. यह एक्सप्रेस वे बनने के बाद हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से भी संपर्क में सुधार होगा. बता दें कि इस एक्सप्रेस वे पर आपको अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ड्राइव करने की अनुमति होगी.