चंडीगढ़ हिट एंड रन केस! आरोपी थार चालक रि. मेजर हुआ गिरफ्तार, डॉग्स को खाना खिला रही युवती को रौंदा था

चंडीगढ़. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में थार (Thar) हिट एंड रन (Chandigarh Hit and Run Case) केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान चंडीगढ़ से ही सटे मोहाली के एक रिटायर मेजर के रूप में हुई है. मामले को गंभीरता से दिखाने के बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और थार को भी कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी देर रात की यह घटना है. चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट के पास सड़क किनारे तेजस्वी कौशल  (Tejasvi Kaushal) नाम की युवती डॉग्स को खाना खिला रही थी. लड़की के साथ उसकी मां भी पास में खड़ी थी. इस दौरान गलत साइड से आई एक थार गाड़ी ने युवक को रौंद दिया और वहां से निकल गई. रात की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी.

मां ने लगाया था आरोप

घटना के दौरान युवती की मां ने पुलिस से मदद मांगी. लेकिन जब पुलिस ने देरी में मदद की तो बाद में महिला ने अपने पति को फोन किया. हादसे के दौरान कई गाड़ियां मौके से गुजरी लेकिन किसी ने मदद नहीं की. लड़की की मां ने बातचीत के दौरान कहा कि हादसे के वक्त वह मौके पर मौजूद थीं और न ही हादसे के बाद मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. कोई मदद करने को नहीं रुक रहा था. मैंने पुलिस को फोन किया, तो पुलिस भी एक दूसरे का नंबर देती रही,  इनको फोन करोउनको फोन करो. लेकिन मेरी मदद करने कोई नहीं आया. फिर मैंने अपने पति को फोन किया. वह मौके पर पहुंचे तो हम अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे.

Advertisement