जनगणना हमारे देश का बहुत बड़ा पर्व, सभी को करनी होगी अपनी भागीदारी- डीआरओ श्याम लाल

मतगणना के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर द्वारा विकास सदन में दिया प्रशिक्षण। 

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 17 मार्च, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल ने कहा कि यह जनगणना हमारे देश का बहुत बड़ा पर्व है, जिसमें हमारी भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी जनगणना कार्य का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण लें। उन्होंने कहा कि अगर आप अच्छे ढंग से प्रशिक्षण नहीं लेंगे तो फील्ड के दौरान जनगणना करने वाले प्रगणकों अच्छे से प्रशिक्षण नहीं दे पाएंगें और विभिन्न कठिनाईयां उनके सामने आएंगी।

वे मंगलवार को जनगणना प्रशिक्षण के दूसरे दिन विकास सदन में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर व अन्य अधिकारियों ने जनगणना कार्य से जुड़े कर्मचारियों को जनगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों को जनगणना प्रबंधन एवं निगरानी पोर्टल (सीएमएमएस) पर जनगणना कर्मियों का पंजीकरण, प्रशिक्षण बैचों का सृजन एवं मोबाईल मोड में आंकड़े एकत्रीकरण का प्रशिक्षण दिया गया।

जिला जनगणना अधिकारी विद्या सागर ने बताया कि मानदेय आदि सभी भुगतान सीएमएमएस पोर्टल के माध्यम से पीएफएमएस की सहायता से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह जनगणना पहली बार डिजिटल मोड में करवाई जा रही है, जहां प्रगणकों द्वारा विशेष रुप से डिजाईन किए गए मोबाईल एप पर आकंड़े एकत्रित किए जाएंगे। मोबाईल एप पर आंकड़े एकत्रित होने पर जनगणना आंकड़े समय पर जारी किए जाएंगे।

Advertisement