
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो)24 जनवरी, उपमंडल स्तर पर मनाये जाने वाले 71वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास तहसीलदार रमेश अरोड़ा की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामुहिक मास पीटी शो, लेजियम, डम्बल व मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 9 सांस्कृतिक टीमें तथा 9 टीमें परेड में भाग लेंगी। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आरंभ होगा।
इस मौके पर तहसीलदार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। तहसीलदार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए उपमंडल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। समारोह में 26 जनवरी को एसडीएम गौरव कुमार बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। उपमंडल प्रशासन की ओर से ऐसी विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुमन, बीईओ महाबीर सिंह, मार्किट कमेटी के उप-चेयरमैन सुरेन्द्र जैन, राजेश, सुरेन्द्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
