
इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर (सिमरजीत कौर ) 17 जनवरी पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 करनाल की एनसीसी एयरविंग की लड़कियो ने असिस्टेंट प्रोफेसर फ्लाइंग ऑफिसर सुरेश दुग्गल के नेतृत्व में सेक्टर 6 स्थित ट्रैफिक पार्क में सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकारी ली व स्कूटर चलाने की बारीकियां सीखी। कैंडिडेटस यहाँ देश भर में से 11 से 17 जनवरी तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन तक यहाँ पहुँचे थे।
इन्हें रोड सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर दीपा ने एक्टिवा स्कूटी चलाने की बारीकिया बताते हुए स्लो ड्राइविंग के गुण सिखाए व कैंडिडेटस से स्कूटर चलवाकर प्रैक्टिस भी करवाई। कैंडिडेटस ने सदैव सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने की शपथ ली व बाद में जिला प्रशासन व RTA विभाग द्वारा आयोजित की गई सड़क सुरक्षा रैली में भी भाग लिया।