Campaign against drugs
Campaign against drugs: करनाल, 15 नवम्बर 2024 पुलिस अधीक्षक करनाल के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में कार्य करते हुए थाना इन्द्री टीम ने एक बार फिर नशा तस्करों के मनसुबों को नाकाम करते हुए डब्लयु.जे.सी. नहर के पास जैनपूर से सधान रोड़ पर इन्द्री क्षेत्र से दो आरोपीयों 1. शाहरूख पुत्र जुलफान और 2. उसमान पुत्र सबदर वासीयान गांव गढ़ी दौलत, शामली यु.पी. को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से नशे की खेप के रूप में 31.70 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
इस संबंध में प्रबंधक थाना इन्द्री निरीक्षक भगवान ने बताया कि उनकी टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर दोनों तस्करों को गिरफ्तारी किया गया, जिनके खिलाफ थाना इन्द्री में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपीयों से पूछताछ उन्होंने बताया कि वह नशे की इस खेप को यु.पी. से लेकर आए थे और इन्द्री में इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व दौराने रिमांड आरोपीयों से पूछताछ के आधार पर उन्हें नशे की खेप उपलब्ध करवाने वालों को भी काबू किया जाएगा।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3