
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी है. CNBC- आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक में धान, कपास और मक्का सहित खरीफ फसल के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को मंजूरी देने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट MSME के आकार के साथ क्षमता के विस्तार के लिए फंड ऑफ फंड्स की बनाने की मंजूरी देने की घोषणा कर सकती है. इसके लिए सरकार 50,000 करोड़ रुपए की इक्विटी दे सकती है. फंड ऑफ फंड्स की स्थापना 10,000 करोड़ रुपए के फंड के साथ की जाएगी.
बता दें कि पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार ने फंड ऑफ फंड्स के जरिये एमएसएमई में 50,000 करोड़ का इक्विटी इन्फ्यूज़न करेगी. इससे एमएसएमई के आकार और क्षमता को बढ़ाने में सहायता मिलेगी. एमएसएमई को परिभाषित करने के लिये निवेश की सीमा को भी 25 लाख से 1 करोड़ कर दिया गया है.