रोहतक। पिछले तीन दिन से पड़ रही धुंध ने रोडवेज और वाहन चालकों के पहियों को थाम दिया है। पहले ही दिन कई हादसों की खबर सामने आई। इन परेशानियों को देखते हुए हरियाणा परिवहन विभाग रोहतक ने कोहरे की वजह से बड़ा फैसला लिया है। रोडवेज बसों के संचालन में दुविधा न आए इसके लिए तैयारियां की जा रही है। रोडवेज बस के चालकों और सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए डिपो के कर्मचारियों ने रोडवेज की 178 बसों में पीली ट्यूब, फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर और रिफ्लेक्टिंग टेप लगा दी है।
बसों में फाग लैंप लगाने का निर्देश दिए गए है। साथ ही सभी रोडवेज बसों को लो-बीम हेड लाइट के साथ ही सड़क पर चलाने को कहा गया है। इसके अलावा बस में सेफ्टी किट, रिफ्लेक्टर ट्रायंगल, सेफ्टी जैकेट की भी व्यवस्था की जाएगी। ठंड में कोहरे के कारण दुर्घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने के लिए विभाग विभिन्न सुरक्षा इंतजाम कर रहा है। पिछले कई सालों में कोहरे के दौरान कई हादसों हो चुके हैं इसलिए अब डिपो सावधानी बरत रहा है।
बस या अन्य भारी कॉमर्शियल वाहनों की तेज लाइटें भी धुंध में कामयाब साबित नहीं होती। चालक को दूर तक साफ दिखाई नहीं देता, जिससे हादसा होने का डर रहता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए बस में पहले फॉग लाइटों का इस्तेमाल होता था। अब बढ़ते तकनीकी दौर में नई माडल की बसों में सीधा हेडलाइट में ही पीले रंग की ट्यूब का इस्तेमाल किया जाने लगा है। ये लाइट सफेद लाइट के मुकाबले धुंध में बेहतर रोशनी देती है । धुंध वाले इलाकों में भी इनकी रोशनी में साफ दिखाई देता है।
रोडवेज डिपो डीआई जयवीर हुड्डा ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू होते हुए सुबह और शाम कोहरे होने लगा है। इसलिए रोडवेज की बसों में फाग लैंप लगाए जा रहे हैं। फाग लैंप लगने से कोहरे और धुंध में भी रास्ता साफ दिखता है। सिर्फ बस ही नहीं दूसरे वाहन चालकों को भी अपने वाहन में फाग लैंप लगवाने चाहिए। डिपो की सभी बसों में पीली ट्यूब, फॉग लाइट और रिफ्लेक्टिंग टेप लग दी गई है। सभी कर्मचारियों को धुंध में बसों को सावधानी से चालने के आदेश भी दिए गए है। वहीं, कर्मचारियों को जागरूक भी किया जा रहा है। धुंध के कारण अक्सर हादसा होने का खतरा रहता है। अगर वाहन पर सही तरीके से पीली ट्यूब, फॉग लाइट और रिफ्लेक्टिंग टेप लगी हो तो बस चालक या किसी अन्य चालक को दूर से वाहन दिखाई दे जाता है।
रोडवेज के प्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि चालकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि जिस रोड व डिवाइडर न हो वहां अनिवार्य तौर पर लो-बीम हेड लाइट के साथ ही वाहन चलाए । धुंध के दौरान सड़क पर वाहन न रोकने और पार्किंग लाइट का अनिवार्य तौर पर इस्तेमाल करें। इसके अलावा चालक परिचालक स्वयं सेफ्टी जैकेट पहने जिससे दूसरे वाहन चालक आसानी से देख सकें