Burglary carried out in an empty house
Burglary carried out in an empty house: करनाल 29 नवम्बर 2024 डायल 112 के माध्यम से कल सै0-13 चौंकी में सै0-14, करनाल स्थित एक बंद मकान में चोरी की वारदात के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता से शिकायत प्राप्त कर थाना सिविल लाइन करनाल में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान 28 नवम्बर 2024 को ही पुलिस टीम द्वारा नजदीक के पार्क से दो आरोपीयों….. 1. बाबु पुत्र राजु वासी मद्रासी कालोनी रामनगर, करनाल और सुल्तान सिंह पुत्र प्यारे वासी गली नं0-01 शिव कालोनी, करनाल को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : Honda ने लॉन्च की ACTIVA-e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS-Bajaj को किया फेल, आइए जाने इसके फीचर्स
Burglary carried out in an empty house
सै0-13, करनाल के चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक विकास ने बताया कि दोनों आरोपीयों के कब्जे से मकान से चोरी की गई टूंटीया, लोहे व पीतल का अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके है। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3