Bumper recruitment of bus drivers: बस चालकों की निकली बंपर भर्ती, नौकरी के लिए तरस रहे युवाओं मिलेगा मौका, जानिए क्या है योग्यता

Bumper recruitment of bus drivers
Bumper recruitment of bus drivers:

Bumper recruitment of bus drivers

Bumper recruitment of bus drivers : आजमगढ़: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आजमगढ़ परिक्षेत्र में नौकरी पाने का शानदार मौका है. परिवहन निगम द्वारा 400 बस चालकों की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आगामी 6 और 7 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में परिवहन विभाग में नौकरी तरस रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें योग्यता अनुसार युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी की बड़ी वैकेंसी खुली, सिर्फ 2 दिसंबर तक मौका है, जल्द करे अप्लाई

Bumper recruitment of bus drivers : जानें न्यूनतम आयु कितनी है

अनुबंध के आधार पर संविदा चालकों की भर्ती के लिए आयु सीमा 23 साल और योग्यता 8वीं पास होनी जरूरी है. इसके साथ ही आवेदक के पास काम से कम 2 साल का बड़े वाहनों को चलाने का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही हैवी ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है. उपरोक्त पात्रता के आधार पर ही आवेदकों का आवेदन स्वीकृत किया जाएगा. इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट एवं विभागीय प्रक्रिया के आधार पर चालकों का चयन किया जाएगा.

Bumper recruitment of bus drivers : हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बाजपेई ने लोकल 18 को बताया कि रोजगार मेला 6 और 7 दिसंबर को आजमगढ़ रोडवेज स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा. इसमें संविदा चालकों की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 23 साल की आयु सीमा तय की गई है. इसके साथ ही आवेदक कम से कम कक्षा 8वीं पास होना चाहिए एवं उसके पास हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.

Bumper recruitment of bus drivers: महाकुंभ की तैयारी में जुटा परिवहन निगम

गौरतलब है कि आगामी प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए परिवहन निगम द्वारा चालकों की भर्ती की जा रही है. ताकि श्रद्धालुओं को कुंभ में आने जाने के लिए पर्याप्त बसे मिल सके. कुंभ को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बाजपेई ने बताया कि आजमगढ़ परिक्षेत्र में 270 बसें का संचालन किया जाएगा, जिसमें 114 नई बसें मंगाई गई है. परिक्षेत्र को मिलने वाली नई बसों में 80 बसें सामान्य, 20 छोटी बसें, 10 वातानुकूलित और 4 स्लीपर नॉन एसी बसें शामिल की गई हैं.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement