मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने राजस्थान में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों (Rajasthan Government Job) का पिटारा खोल दिया है. राजस्थान में गवर्नमेंट जॉब (Rajasthan Sarkari Naukri) की तलाश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department Rajasthan Recruitment 2022) ने आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के 1033 पदों पर भर्ती (Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022) निकाली है.
10वीं-12वीं पास कैंडिडेट जिनकी उम्र 21 से 40 साल तक हैं, इन पदों के लिए अप्लाई कर सकती हैं. ऐसी महिलाएं राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/ पर जाकर 4 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल्स –
1033 पदों पर निकाली भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान के झुंझुनू, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, भरतपुर, चुरु और नागौर में आंगनवाड़ी वर्कर के 161 पद और आंगनवाड़ी असिस्टेंट के 872 पद सहित कुल 1033 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई –
राजस्थान में आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए.
क्या है एज लिमिट –
1033 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल होगी.
कैसे होगा चयन –
उम्मीदवारों का सेलेक्शन 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क कितना देना होगा –
कैंडिडेट को इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.