
हरियाणा: रोडवेज के लिए मनोहर लाल सरकार 400 नई बसें इसी वित्तीय वर्ष में खरीदने जा रही है। 400 और नई बसें वित्त वर्ष 2021-22 में खरीदी जाएंगी। खास बात यह है कि सभी 800 बसें बीएस-6 मॉडल की होंगी। इस मॉडल की बसों से कार्बन उत्सर्जन न के बराबर होगा।
400 नई अत्याधुनिक बसें खरीदने के लिए 11 फरवरी 2021 को 12 बजे टेंडर खोले जाएंगे। परिवहन विभाग ने 10 फरवरी तक बसें मुहैया कराने के लिए कंपनियों से निविदाएं मांगी हैं। नई बसों में 5 के बजाय 6 फॉरवर्ड व एक रिवर्स गियर होगा। अभी तक हरियाणा रोडवेज की बसों में 5 फॉरवर्ड व एक रिवर्स गियर है। नई बसों में ओवर ड्राइव गियर विकल्प के तौर पर रहेगा।
400 बसें लगभग 168 करोड़ रुपये में समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवानी होंगी। बसें 2020 से पुराने मॉडल की नहीं होनी चाहिए। 2020 या इससे नए मॉडल की बसें ही परिवहन विभाग स्वीकार करेगा। टेंडर लेने वाली कंपनी को बसों की चेसिस की डिलीवरी हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन गुरुग्राम में करनी होगी।
टेंडर खुलने के बाद बसों की आपूर्ति का आर्डर 45 दिन के भीतर दे दिया जाएगा। यह आफर 4 महीने तक मान्य होगा। बसों के खरीद रेट की वैधता 18 माह तक होगी। बस चेसिस की आपूर्ति संतोषजनक होने पर कंपनी को 100 फीसदी भुगतान 30 दिनों में कर दिया जाएगा। कंपनी को 100 से 200 चेसिस की आपूर्ति हर महीने करनी होगी। बसों की आपूर्ति तय समय के बाद करने पर कंपनी को हर माह कुल कीमत पर 2 फीसदी पेनल्टी लगेगी। यह अधिकतम 10 फीसदी तक भी हो सकती है।
नई बसों में ये होगा खास
- सभी बसों में हाई स्पीड डीजल डलेगा
- 6 सिलेंडर डीजल इंजन होंगे
- पावर स्टीयरिंग, डबल लाइन फुल एयर ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- 80 किलोमीटर प्रति घंटा इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रित स्पीड, अभी 60 से 70 केएमपीएच
- कुश- न की चौतरफा एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
- 18 म- हीने या डेढ़ लाख किलोमीटर तक चेसिस व 24 माह या 2 लाख किलोमीटर तक इंजन की वारंटी- –