माइलेज की बात करते ही सबसे पहला नाम मारुति की गाड़ियों का आता है. इस लिस्ट में जबरदस्त माइलेज देने वाली पहली कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा है. यह कार 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन में आती है. कंपनी इस कार में 27.93 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा करती है.
इस लिस्ट में दूसरी कार टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर है. यह ग्रैंड विटारा का ही रीबैज वर्जन है जो कि 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के विकल्प में आता है. इस एसयूवी का पॉवर और माइलेज विटारा के ही समान है. टोयोटा की इस एसयूवी में भी कंपनी एक लीटर पेट्रोल में 27.93 किलोमीटर की माइलेज का दावा करती है.
कुछ महीने पहले लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की नई इनविक्टो भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. ये कार 2.0 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस है. कंपनी की इस प्रीमियम एमपीवी में 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है. ये एमपीवी 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है.
अगर आप सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो इस सेगमेंट में भी आपके लिए के बेहतरीन कार उपलब्ध है. हम बात कर रहे हैं होंडा सिटी हाइब्रिड की जिसमें कंपनी 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने का दावा करती है. यह कार 1.5 लीटर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन से लैस है.
इस लिस्ट में आखिरी कार टोयोटा इनोवा हाइक्राॅस है. यह कार मारुति सुजुकी इनविक्टो पर ही आधारित है. यह कार इनविक्टो की तरह 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ आती है. इसमें भी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मिलेगा मिल जाता है.