नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना और चांदी का आज अलग भाव है. बुधवार 28 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.17 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव (Silver price Today) भी आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.19 फीसदी लुढ़का है. हालाकि, गिरावट के बावजूद भी चांदी का भाव 69,000 रुपये से ऊपर है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर 1.02 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.
बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 10:05 बजे तक कल के बंद भाव से 96 रुपये गिरकर 54,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,923 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,935 तक गया. फिर थोड़ा गिरकर 54,901 रुपये पर कारोबार करने लगा.
चांदी ने लगाया बैक गियर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी में भी मंदी देखी जा रही है. चांदी का रेट (Silver rate Today) 133 रुपये गिरकर 69,668 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,659 रुपये पर खुला. भाव एक बार 69,734 रुपये तक चला गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 705 रुपये चढ़कर 69,780 पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी चढ़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.50 फीसदी उछलकर 1,810.83 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का रेट (Silver Price) आज 0.58 फीसदी बढ़कर 23.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
हाजिर बाजार में कल थी सोना-चांदी में मजबूती
दिल्ली सर्राफा बाजार में कल यानी मंगलवार को सोना 173 रुपये की तेजी के साथ 55,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 926 रुपये की तेजी के साथ 70,205 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी का कहना कि डॉलर में गिरावट आने से सोने की हाजिर कीमतों में तेजी आई