हरियाणा में बोलेरो में मिले दो लोगों की हड्डियाँ, राजस्थान से किया था किडनैप

हरियाणा के भिवानी जिले गुरुवार एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां लोहारू इलाके में जली हुई एसयूवी में दो कंकाल मिले। ग्रामीणों ने सुबह बणी के अंदर जली हुई बोलेरो के बारे में सूचना डायल 112 पर दी। जानकारी प्राप्त होने के साथ ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस को जली हुई बोलेरो कार के पीछे की सीट से दो लोगों बस कंकाल बचे थे। गाड़ी का नंबर प्लेट तक पूरी तरह से जल गया।

हरियाणा लोहारू के DSP जगत सिंह मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी ज़िले के लोहारू में आज सुबह 8 बजे एक जली हुई बोलेरो में 2 कंकाल मिले। FSL व अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। आशंका यह है कि उन दोनों पीड़ित की मौत या तो गाड़ी में आग लगने के कारण हुई हो या फिर जलाकर मारा हो। मामले में जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के बाद फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों के साथ पुलिस दल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि सच्चाई का पता चल सके। डीएसपी ने आगे बताया कि एफएसएल व अन्य एजेंसियों की तकनीकी टीम की मदद से हर पहलू की जांच की जा रही है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन दो लोगों का नर कंकाल मिला है, राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना के गांव घाटमीका रहने वाले हैं। परिजनों का आरोप है कि जुनैद और नासिर का बुधवार को गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरूका गांव से कुछ लोगों ने मारपीट कर किडनैप कर लिया था। इसके बाद उन्हें बोलेरो में किडनैप कर ले गए और जिंदा जला दिया गया।

Advertisement