
हिसार- हांसी पुलिस ने जींद रोड पर स्थित एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने होटल से तीन महिलाओं व होटल संचालक को गिरफ्तार किया है.
वेश्यावृति के आरोपों में गिरफ्तार की गई महिलाओं में से एक हिमाचल प्रदेश व दो हरियाणा की हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि जींद रोड पर स्थित एक होटल में वेश्यावृति का धंधा चल रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले तो होटल की गतिविधियों पर नजर रखी. इसके बाद रविवार को बोगस ग्राहक भेजकर होटल में छापा मार दिया
पुलिस ने होटल के अंदर सर्च अभियान चलाकर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. सिटी थाना के कार्यवाहक एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.