गरीबों से मजाक कर रही भाजपा सरकार, पढ़िये पूरी खबर !

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य कांग्रेस नेता राजिंद्र बल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भाजपा सरकार गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के साथ मजाक कर रही है। गरीब तबके के लोग योजना का लाभ उठाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य कांग्रेस नेता राजिंद्र बल्ला तरावड़ी अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटें बटोरने के लिए पहले तो गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के फार्म भरवा लिए गए, लेकिन लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा चुनाव हुए भी तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है आज तक भी प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी तरह से सिरे नही चढ़ पाई है। राजिंद्र बल्ला ने बताया कि तरावड़ी नगरपालिका की ओर से करीब 661 आवेदन पास हुए थे, जिनमें से सिर्फ 166 आवेदकों को ही मकान बनाने के नाम पर पहली किश्त ही जारी हो पाई है।

बाकी लोगों को अभी तक कोई राशि प्राप्त् नही हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए फार्म भरने के बाद लोगों ने अपने जर्जर मकानों को तोड़कर ब्यान व लोन के माध्यम से पैसे उठाकर अपने मकानों की नीवें तक भर दी, और वह पात्र किराए पर मकान लेकर रहने पर मजबूर हैं, लेकिन अधिकारी उनकी किश्त के बारे में कोई जानकारी उन्हें नही दे रहे हैं। बल्ला ने आरोप लगाया कि गरीब लोगों की आवाज दबाई जा रही है। अधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहे है। गरीब वर्ग के लोग नगरपालिकाओं के चक्कर काटकर धक्के खाने पर मजबूर हैं। कांग्रेस नेता राजिंद्र बल्ला ने कहा कि गरीब लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जाऐगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि गरीब लोगों की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए और इस योजना की राशि का तुरंत ही भुगतान करवाया जाए। इस अवसर पर कांग्रेस  के प्रदेश सचिव मुनीष परवेज राणा, सुल्तान सोलहो, चरणदेव कामरा, सुभाष रोहिल्ला, जसमेर कुमार, रणजीत तोमर, सुबोध कटारिया, संदीप कश्यप समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement