
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीपीपी आगे चल रही है. वहीं, मेघालय में मौजूदा सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी आगे चल रही है. तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है.
नगालैंड में एनडीपीपी, मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी
अब तक आए रुझानों में नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, त्रिपुरा में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. अभी बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है.
त्रिपुरा में बीजेपी की दोबारा सत्ता में वापसी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में दोबारा सत्ता में लौटती नजर आ रही है. पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों पर आगे नजर आ रही है. जबकि सीपीआई (एम) 11 और टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
त्रिपुरा में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 28 सीटों पर, त्रिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी जारी है.
त्रिपुरा में बीजेपी को 34 सीटों पर बढ़त
रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को 34 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. यानी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं लेफ्ट 13, टीएमपी 12 सीटों पर आगे है.
Tripura Election Results: लेफ्ट ने बीजेपी का बिगाड़ा गेम
त्रिपुरा में बीजेपी का गेम बिगड़ता दिख रहा है. बीजेपी अब सिर्फ 26 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि लेफ्ट 20 सीटों पर आगे है. वहीं प्रद्योत माणिक्य की टिपरा मोथा 13 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा में प्रद्योत की पार्टी का शानदार प्रदर्शन
त्रिपुरा राजघराने के प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने चुनाव से पहले टिपरा मोथा पार्टी बनाई है. इस चुनाव में प्रद्योत की पार्टी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है. टिपरा मोथा पार्टी 13 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा में बहुमत के आंकड़े से पिछड़ी बीजेपी
त्रिपुरा में बीजेपी रुझानों में बहुमत के आंकड़े से पिछड़ती दिख रही है. अब पार्टी सिर्फ 29 सीटों पर आगे है.
Tripura Election Results : त्रिपुरा में तेजी से बदल रहा गणित
त्रिपुरा में तेजी से सियासी गणित बदलता दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 40 सीटों पर आगे दिख रही थी. लेकिन अब तक आए रुझानों में बीजेपी 30 सीटों पर आगे है. राज्य में बहुमत के लिए 31 सीट चाहिए.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा आगे चल रहे त्रिपुरा के सीएम मानिक साहा बारदोवली सीट से आगे चल रहे हैं.
Result 2023 : त्रिपुरा में बीजेपी 31 पर आगे
रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट 14, टीएमपी 13 सीटों पर आगे है.
पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में किसका कैसा हाल?
त्रिपुरा में बीजेपी 35, लेफ्ट 12 और टीएमपी 11 सीट पर आगे है. वहीं मेघालय में कांग्रेस 6, एनपीपी 23, बीजेपी 7 और अन्य 23 सीटों पर आगे हैं. जबकि नगालैंड में एनडीपीपी 38 (बीजेपी गठबंधन), एनपीएफ 4, कांग्रेस 3 और अन्य 15 सीटों पर आगे हैं.
Tripura Election Result Live: त्रिपुरा: बीजेपी 33 पर आगे, 2018 की तुलना में सीटें कमत्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, 2018 की तुलना में पार्टी को नुकसान होता दिख रहा है. तब पार्टी ने राज्य में 35 सीटें जीती थीं.
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में किसका क्या हाल?
त्रिपुरा में सभी 60 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 36, लेफ्ट 15 और टीएमपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 37, एनपीएफ 8 और कांग्रेस 2 और अन्य 13 सीटों पर आगे हैं. जबकि मेघालय में एनपीपी 27, कांग्रेस 5 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है.
Nagaland Result 2023 : नगालैंड में एनडीपीपी की सत्ता में वापसी
रुझानों में नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. अब तक 58 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक, एनडीपीपी 36 सीटों पर आगे है. जबकि एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.
Tripura Election Result Live: बीजेपी को 40 सीटों पर बढ़त
त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बढ़त मिलती दिख रही है. पार्टी 40 सीटों पर आगे चल रही है. 5 पर लेफ्ट, 5 पर टीएमपी आगे चल रही है.
त्रिपुरा में बीजेपी ने 2018 में जीती थीं 35 सीटें
इससे पहले 2018 में त्रिपुरा में बीजेपी ने 35 सीटें जीती थीं. जबकि सीपीआई (एम) 16, आईपीएफटी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी.
रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को प्रचंड बहुमत
त्रिपुरा में 60 में से 48 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट 4, टीएमपी 5 सीटों पर आगे चल रही है.
मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 19 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 6, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. अन्य 11 सीटों पर आगे चल रही है.
Nagaland Result 2023 : नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाले एनडीपीपी को बहुमत
नगालैंड में 60 में से 40 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. राज्य में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है. एनडीपीपी 33 सीटों पर आगे है. वहीं, एनपीएफ 2, कांग्रेस 1 और अन्य 6 सीटों पर आगे है.
Nagaland Election Result 2023 : नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाले एनडीपीपी को बढ़त
नगालैंड में 60 में से 32 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी के गठबंधन वाला एनडीपीपी 27 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं एनपीएफ को 2, कांग्रेस को 1 और अन्य को 3 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.
Tripura Election Result Live: रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी 60 में से 34 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी 60 में से 34 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) पार्टी 5 सीटों पर आगे है. टीएमसी 5 सीटों पर आगे चल रही है.
नगालैंड में एनडीपीपी आगे
शुरुआती रुझानों में नगालैंड में एनडीपीपी 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनपीएफ 2, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
मेघालय में एनपीपी को बढ़त
मेघालय में शुरुआती रुझानों में सीएम कोनराड संगमा की एनपीपी सबसे आगे चल रही है. पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 1, बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत
शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अभी पार्टी 60 में से 31 सीटों पर आगे हैं. वहीं, टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) पार्टी 5 सीटों पर आगे है.
Meghalaya Election Result 2023 : मेघालय में एनपीपी आगे
मेघालय में वर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 4 सीटों पर आगे चल रही है. इसबार बीजेपी और एनपीपी ने अलग अलग चुनाव लड़ा है.
त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त
शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अभी पार्टी 60 में से 16 सीटों पर आगे हैं. वहीं, टीएमपी पार्टी 3 सीटों पर आगे है. रुझानों में नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. मेघालय में संगमा की पार्टी एनपीपी को बढ़त मिलती दिख रही है.
मेघायल में 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
मेघालय में 13 मतगणना केंद्र हैं. इनमें से 12 जिला मुख्यालयों में तो वहीं 1 अन्य सोहरा अनुमंडल में बनाया गया है. 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें सबसे अंदरूनी और पहली लेयर की निगरानी CAPF कर रही है. इसके अलावा दूसरी और तीसरी लेयर की निगरानी का जिम्मा राज्य सश्स्त्र पुलिस बल को दिया गया है. मतगणना कुल 383 राउंड में होगी. सभी 13 केंद्रों पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. काउंटिंग में पहले 30 मिनट तक डाक-मतपत्रों की गिनती होगी.
tripura election result live: त्रिपुरा में 60 सीटों पर 81% से ज्यादा हुआ था मतदान
त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को शाम चार बजे तक 81.1 फीसदी मतदान हुआ था. कुल 259 उम्मीदवारों ने इस बार चुनाव लड़ा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गित्ते किरणकुमार दिनकारो ने बताया था कि 3,337 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी. इन मतदान केंद्रों में से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की अति संवेदनशील के रूप में की गई थी.
meghalaya election result: मेघालय में हुई थी 74.32% वोटिंग
मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर वोटिंग हुई थी. यहां 21.6 लाख वोटर्स 369 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें से 36 महिलाएं हैं. यहां 27 फरवरी को 74.32% वोटिंग हुई थी. यहां तृणमूल कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दल चुनावी ताल ठोकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर के मुताबिक प्रदेश में 3,419 मतदान केंद्र थे. इनमें 640 ‘असुरक्षित‘ और 323 ‘संवेदनशील‘ की श्रेणी में थे.
nagaland election result: नगालैंड में 183 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई
नगालैंड विधानसभा के चुनाव में 183 कैंडिडेट ने अपनी किस्मत आजमाई है. यहां 59 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं. दरअसल, 60 सीटों वाले सूबे में जुन्हेबोटो जिले की अकुलुतो सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक काज़ेतो किनिमी ने निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं. यहां 13 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. यहां 82.42% वोटिंग हुई थी.
तीनों राज्यों में बनेगी NDA की बनेगी सरकार: हिमंत
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों त्रिपुरा, नगालैंड या मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा न बनने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. एनईडीए के संयोजक सरमा ने कहा था कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का कोई भी साथी कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगा.
उन्होंने आगे कहा था, “कोई त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. एनडीए तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी. तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों पर उन्होंने कहा कि त्रिपुरा और नगालैंड में यथास्थिति रहेगी और मेघालय के लिए सीएम का फैसला बीजेपी द्वारा जीते गए राज्यों की संख्या पर विचार करने के बाद किया जाएगा.
Election Result: मेघालय में बन सकते हैं त्रिशंकु के हालात
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक मेघालय में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. एनपीपी के खाते में 18 से 24, बीजेपी की 4 से 8, कांग्रेस 6 से 12 सीटें रह सकती हैं. यानी कि किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है.
Election Result: त्रिपुरा में बीजेपी को मिल सकता है बहुमत
त्रिपुरा में एग्जिट पोल ने स्पष्ट बहुमत के आसार दिखाए हैं. यहां बीजेपी की सरकार बन सकती है. त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, वहीं लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन का 32 प्रतिशत वोट शेयर रह सकता है. टीएमपी की बात करें तो उसका वोट शेयर 20 फीसदी रह सकता है.
अगर जातियों के लिहाज से देखें, तो बीजेपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है. पार्टी को एसटी का 30 प्रतिशत, एससी का 57 प्रतिशत, ओबीसी का 60 फीसदी और सामान्य का 61 फीसदी वोट मिल रहा है. लेफ्ट-कांग्रेस की बात करें तो उसे एसटी का 18 फीसदी, एससी का 36 फीसदी, ओबीसी का 35 प्रतिशत और सामान्य वर्ग का 34 फीसदी वोट मिल सकता है. टीएमपी को एसटी का 51 फीसदी, एससी का 3 फीसदी, ओबीसी का 2 प्रतिशत और सामान्य का 2 प्रतिशट वोट मिल सकता है.
Election Result: नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी सरकार बनने के संकेत
नगालैंड चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक राज्य में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. यहां प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के संकेत हैं. गठबंधन को 38 से 48 सीटें तो कांग्रेस को 1 से 2, एनपीएफ को 3 से 8 सीटें मिल सकती हैं.
नगालैंड में मुख्यमंत्री नेफ्यू रिओ की लोकप्रियता बरकरार है. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि 25 फीसदी लोगों की पहली पसंद वर्तमान सीएम नेफ्यू रिओ हैं. दूसरे दल के किसी सीएम चेहरे को 10 फीसदी वोट भी मिलते नहीं दिख रहे हैं.