Home Citizen News BIS Admit Cards Have Been Released: भारतीय मानक ब्यूरो भर्ती परीक्षा का...

BIS Admit Cards Have Been Released: भारतीय मानक ब्यूरो भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड bis.gov.in पर किया जारी, इन डेट्स को होगा एग्जाम

BIS Admit Cards Have Been Released
BIS Admit Cards Have Been Released

BIS Admit Cards Have Been Released: शिक्षा ब्यूरो, नई दिल्ली

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS)ग्रुप A, B व C के तहत स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई थी इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए हमारे पास एक महत्वपूर्ण घोषणा है। इन पदों के लिए परीक्षा 19 और 21 नवंबर, 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए bis.gov.in गए लिंक पर क्लिक करे

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

BIS Admit Cards Have Been Released: कैसे डाउनलोड करे प्रवेश पत्र

एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड किया जा सकता है और उम्मीदवारों को किसी अन्य माध्यम या पोस्ट से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। आपकी सुविधा के लिए आपको इस पेज पर प्रवेश टिकट का लिंक भी मिल जाएगा।

BIS Admit Cards Have Been Released: इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको टिकट लिंक पर क्लिक करना होगा।
नए पोर्टल में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या नंबर और अपना पासवर्ड (जन्म तिथि) दर्ज करना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप प्रवेश करेंगे, आपका प्रवेश टिकट स्क्रीन पर खुल जाएगा और आप इसे वहां से डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

BIS Admit Cards Have Been Released: परीक्षा पैटर्न

इस रोजगार परीक्षा में अभ्यर्थियों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया गया है। प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 120 मिनट का समय दिया जाता है।

इस भर्ती के माध्यम से कुल ग्रुप A, B और C में कुल 345 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के लिए 128 पद, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के 78 पद, स्टेनोग्राफर के 19 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के 43 पद, टेक्निकल असिस्टेंट (Laboratory) के लिए 27 पद, सीनियर टेक्नीशियन के लिए 18 पद, टेक्नीशियन (Electrician/Wireman) के लिए 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (Administration and Finance के लिए 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (Marketing and Consumer Affairs) के लिए 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी के लिए 1 पद, पर्सनल असिस्टेंट के लिए 27 पद और असिस्टेंट (Computer Aided Design) के लिए 1 पद आरक्षित है।

चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़ें – A Girl is Making Waves on Social Media: हर घंटे करीब 7400 रुपये की कमाई करती है ये महिला, कैसे 3 साल से लगतार एक ही काम के जरिये कमा रही है इतने पैसे, आइये जानिए

Exit mobile version