स्वामी विवेकानंद की जयंती को मनाया जाएगा युवा दिवस के रूप में,

करनाल 7 जनवरी,  भारतीय दर्शन के उद्घारक एवं आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को हर वर्ष की तरह इस बार भी देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस को लेकर करनाल में प्रात: 7 बजे रन फॉर यूथ का आयोजन होगा और तत्पश्चात करीब साढ़े 10 बजे कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज के सभागार में एक विडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रेवाड़ी से युवा प्रतिभाओं के साथ संवाद करेंगे। युवा दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय में बैठक कर सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर उनकी ड्यूटियां सौंपी। उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि रन फॉर यूथ में हजारों की संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देकर बताया कि 12 जनवरी को रविवार के दिन शहर के सैक्टर-12 स्थित सुपरमॉल के साथ बने एक मंच व एचएसवीपी के मैदान में सभी युवा इक्कट्ठे होंगे। ठीक 7 बजे रन फॉर यूथ को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। युवा प्रतिभागियों के लिए 5 और 10 किलोमीटर का रन तय किया गया है, जो सैक्टर-12 से प्रारम्भ होकर मॉडल टाऊन, कुंजपुरा रोड, एनडीआरआई चौक और बलड़ी बाईपास स्थित श्रीमद भगवद गीता द्वार तक जाकर इसी रूट से वापसी रहेगी। पहले 10 किलोमीटर के लिए और फिर 10 मिनट के अंतराल के बाद 5 किलोमीटर के रन को झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रन फॉर यूथ की समाप्ति पर कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज के सभागर में यंग अचीवर यानि युवा प्रतिभागियों के साथ मुख्यमंत्री सीधा संवाद स्थापित करेंगे।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि रन फॉर यूथ में भाग लेने के लिए युवाओं को नैशनल यूथ डे पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करवाना होगा। इसके लिए केवल दो दिन यानि 9 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारियां देकर निर्देश दिए कि सीबीएसई से सम्बद्घ स्कूलों से करीब एक हजार युवा प्रतिभागी भाग लेंगे। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि वे भी छटी से बारहवीं कक्षा तक के युवा प्रतिभाओं को कार्यक्रम में लाना सुनिश्चित करेंगे। स्कूल व कॉलेजो से स्काउट व एनएसएस के विद्यार्थी भी भागीदारी करेंगे। जिला खेल अधिकारी, उत्कृष्टï खिलाड़ी तथा खेलों की प्रैक्टिस में लगे युवाओं को लाएंगे। इसके अतिरिक्त पतंजलि योग समिति की ओर से प्रतिनिधि अश्विनी कुमार ने बताया कि समिति से 500 युवाओं का रजिस्ट्रेशन रहेगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि वे मंच पर सिटिंग एरेंजमेंट तथा रन फॉर यूथ के रूट पर चुना लगवाने का काम करेंगे। आरटीए कार्यालय के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि वे सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियों के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करेंगे।उन्होंने बताया कि जैसे ही युवा प्रतिभागी दौड़ में भाग लेकर वापसी करेंगे, खेल विभाग के कोच उन्हें एक पटका पहनाएंगे और सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से अल्पाहार भी वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार के दिन सैक्टर-12 में आयोजित होने वाली राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन भी पूर्ववत रहेगा।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एसीयूटी आयुष सिन्हा, करनाल के एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, इन्द्री के एसडीएम सुमित सिहाग, नगराधीश पूजा भारती के अतिरिक्त डीएसपी करनाल विरेन्द्र कुमार, डीएसपी असंध दलबीर सिंह, जिला खेल अधिकारी राजीव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी, उप निगमायुक्त धीरज कुमार, सभी थानाध्यक्ष तथा सहोदय के अध्यक्ष राजन लांबा भी मौजूद रहे।

 

 

Advertisement