संत गुरु रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में विधायक ने की शिरकत

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि संत गुरू रविदास जी ने मानव धर्म को सबसे बड़ा धर्म बताया है, हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए जाति-पाति का भेदभाव नहीं करना चाहिए और कमजोर वर्ग के कल्याण को ही अपना धर्म समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने अपनी वाणी में कहा कि समाज ठीक रास्ते पर आगे बढ़े इसके लिए जरूरी है कि समाज संगठित हो और समाज में भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें और संस्कारवान बनाएं तभी समाज आगे बढ़ेगा।विधायक रविवार को कुंजपुरा, सलारू, संगोही व बड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में संतों की जयंती को सरकारी तौर पर मनाकर एक उपकार का काम किया है। सरकार द्वारा संतों की जयंती मनाने पर युवा पीढ़ी को संतों की वाणी से प्रेरणा मिलती है जिससे आस्था को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी गुरू रविदास के बताए हुए मार्ग पर चलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज हमें संकल्प लेना है कि मेहनत और जिम्मेदारी से काम करके समाज को नई दिशा देनी होगी जिससे राष्ट्र आगे बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ऐसे संत थे जिन्होंने समाज को मानवता का संदेश दिया, छुआछात का उन्होंने डटकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि संत किसी एक जाति विशेष का नहीं है बल्कि समस्त समाज की भलाई के लिए पैदा होते हैं। संत रविदास जी ने पूरा जीवन गरीब, जरूरतमंदों की सेवा की। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। हमें  उनका अनुसरण करना चाहिए।

Advertisement